भारतेन्दु काल sentence in Hindi
pronunciation: [ bhaaretenedu kaal ]
Examples
- भारतेन्दु काल के नाट्यगीतों में, द्विवेदीकाल के राष्ट्रीय गीतों में, छायावादी काल के प्रकृतिवादी गीतों में और प्रगतिवादी काल के वर्ग संघर्ष गीतों में नवगीत की ध्वनि सुनी जा सकती है।
- जिसमे भारतेन्दु काल से लेकर छायावाद काल में हिन्दी साहित्य को अनमोल न जाने कितने बहुमूल्य साहित्यकार मिले जिनके साहित्य के प्रति समर्पण से हिन्दी साहित्य अपने स्वर्णिम समय में जा सका ।
- भारतेन्दु काल का जिक्र करते ही ठाकुर जगमोहन सिंह का नाम हमें चकित करता है, जिनकी कर्मभूमि छत्तीसगढ़ ही रहा और जिन्होंने श्यामा स्वपन जैसी नई भावभूमि की औपन्यासिक कृति हिन्दी संसार के लिए रचा।
- इस निबंध के आरंभ में उन्होंने लिखा है, “ भारत के नवोत्थित पूँजीवाद द्वारा प्रेरित राष्ट्रीय जागरण की प्रथम स्वाभाविक प्रतिक्रिया साहित्य में भारतेन्दु काल से द्विवेदी काल तक की इतिवृत्तात्मक कविता के रूप में व्यक्त हु ई.
- यहाँ तक कि कई बार यह फ़र्क़ करना मुश्किल हो जाता है कि उनका रंगकर्मी-व्यक्तित्व बड़ा है या कवि-व्यक्तित् व. भारतेन्दु काल में कई रचनाकारों ने इस विधा को अपनी मूल विधा के रूप में स्वीकार किया और अपनी रचनाशीलता से नाट्यसाहित्य और रंगमंच को समृद्ध किया.