बूँद और समुद्र sentence in Hindi
pronunciation: [ buned aur semuder ]
Examples
- अमृतलाल जी हिंदी जगत के प्रसिद्ध उपन्यासकार थे, इनके प्रसिद्ध उपन्यास हैं:-महाकाल (1947), सेठ बांकेमल (1955), बूँद और समुद्र (1956), शतरंज के मोहरे (1959), सुहाग के नूपुर (1960), अमृत और विष (1966).
- हिन्दी में गोदान, कब तक पुकारुँ, शेखर एक जीवनी, बूँद और समुद्र, मुझे चाँद चाहिये के बाद पिछले एक दशक में 50 से अधिक असफल बड़े उपन्यास लिखे गये.
- ‘ श्री सत्यपाल चुघ ' के शब्दों में कहा जा सकता है कि ‘ बूँद और समुद्र ' में इतना प्रसंग वैविध्य है कि पाठक को अनेक भाव रसों के आस्वादन का अवसर रहता है।
- ‘ बूँद और समुद्र '-इस उपन्यास में ‘ डा. रामविलास शर्मा ' के शब्दों में-“ एक मुहल्ले के चित्र में लेखक ने भारतीय समाज के बहुत से रूपों के दर्शन करा दिए हैं।
- अनेकानेक एकायामी सफल विश्वसनीय चरित्रों के साथ-साथ उन्होंने बूँद और समुद्र की ‘ ताई ' जैसे जटिल चरित्रों की सृष्टि की है, जो घृणा और करुणा, विद्वेष और वात्सल्य, प्रतिहिंसा और उत्सर्ग की विलक्षण समष्टि है.
- ‘ शिवनारायण श्रीवास्तव ' के अनुसार भी-“ वास्तव में यह (बूँद और समुद्र) विभिन्न मानसिक एवं सामाजिक अवस्था के स्त्री-पुरुषों के बोलचाल, रहन-सहन, आचार, व्यवहार तथा कार्यकालाप आदि के वर्णन को लक्ष्य बनाकर लिखा गया है।
- ‘ बूँद और समुद्र ' के लेखक ने यदि अपनी रचना में मथुरा की यात्रा का वर्णन करने और साथ एक आध्यात्मिक तत्त्व का समावेश करने का लोभ न किया होता तो गली-मुहल्ले के जीवन को चित्रित करने की दृष्टि से वह एक अन्यतम रचना होती।
- बूँद और समुद्र ' में पौराणिक शिल्प के अभिनव प्रयोग के अनन्तर ‘ अमृत और विष ' में अपने पात्रों की दुहरी सत्ताओं के आधार पर दो-दो कथाओं को साथ-साथ चलाना, ‘ मानस का हंस ' में फ़्लैश बैक के दृश्य रूप का व्यापक प्रयोग करना उनकी शिल्प सजगता के उदाहरण हैं.
- हिन्दी में यदि अनामदास का पोथा, बूँद और समुद्र, गोदान आदि का मंचन हो सकता है तो संस्कृत के रंगकर्मी कादंबरी, दशकुमारचरित विक्रमादित्य कथा आदि का मंचन क्यो नही कर सकते? आवश्यक यह भी है कि वह सूची भी बनायी जाये जिन नाटको का मंचन अभी नही हो पाया है।
- यद्यपि वह सिनेमाघर से विरक्त होकर आए थे और हम शिष्यों को पटकथा लेखन सिखाने से साफ इनकार करते थे तथापि पटकथा लेखन की शैली का उन पर इतना गहरा असर था कि उनके बोले हुए ‘ बूँद और समुद्र ' को कागज पर उतारना गोया पटकथा लेखन के बुनियादी तत्वों से परिचित होना था।