बिठाने का काम sentence in Hindi
pronunciation: [ bithaan kaa kaam ]
"बिठाने का काम" meaning in English
Examples
- चुनाव में अभी समय है लेकिन राजनीति की बिसात पर चालें चलने और मोहरे बिठाने का काम शुरू हो गया है.
- इसके बाद भी बस रवाना होने तक सवारियों को भरने बिठाने का काम बदस्तूर जारी रहता है क्षेत्र की सड़कें भी बदहाल हैं।
- इसके बावजूद वे एक दूसरे को प्यार बहुत करते थे और झगड़े के बाद रूठने-मनाने, पंचायत बिठाने का काम भी होता था।
- प्रबंधन संस्थानों की गुणवत्ता की जांच करने वाली ईक्यूयूआईएस उच्च अकादमिक गुणवत्ता और व्यावसायिक जगत की पेशेवर आवश्यकता में तालमेल बिठाने का काम करती है।
- ' एलियंस से संपर्क होने के मामले में तालमेल बिठाने का काम उनोसा करे, इस पर यूएन की साइंटिफिक अडवाइजरी कमिटियों में बहस होगी।
- इसी तरह उत्तरप्रदेश-बिहार के कम से कम तीन बड़े दल ऐसे हैं जो लगातार अपराधियों को गोद में और सिर पर बिठाने का काम करते आए हैं।
- कोचों में मोबाइल और लैपटॉप चार्जर लगाने और जंग लग चुके कोचों के हिस्सों को काटकर वहां नए स्टील बिठाने का काम भी यहीं चल रहा है.
- तीनों दलों के स्वार्थ आपस में जुड़े हैं इसलिए बसपा को जहां सत्ता में बिठाने का काम भाजपा करती आई है वहीं कांग्रेस बसपा और भाजपा के काले कारनामों को संरक्षण देती आई है।
- जापान, चीन, आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, कोरिया और अमेरिका के अधिकारी देश के उन पिछड़े इलाकों में खुले तौर पर देखे जा सकते हैं, जहां खनन से लेकर ऊर्जा संयंत्र बिठाने का काम चल रहा है।
- बर्गर को लोगों के दिमाग में बिठाने का काम मैकडॉनल्ड ने किया होगा, लेकिन कई जगहों पर रोडसाइड ईटरीज में यह इतना बिकता है कि भारत की शान समोसे को भी पीछे छोड़ रहा है।