बाहर फेंका गया sentence in Hindi
pronunciation: [ baaher fenekaa gayaa ]
"बाहर फेंका गया" meaning in English
Examples
- ना मोहनदास गांधी को दक्षिण अफ्रीका में रेलगाड़ी के डब्बे से बाहर फेंका गया होता और ना ही उनके चिंतन को एक नयी दिशा मिली होती।
- अपहरणकर्ताओं ने शाहरुख को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया और शेख को जिस स्थान पर पिक-अप ट्रक से बाहर फेंका गया था, उनके बेटे को उससे कई किलोमीटर दूर फेंका गया।
- महासेतु तथा रेल-रोड़ परियोजना के समानान्तर बिहार के सिंचाई विभाग ने पूर्वीक्लोजर बांध बनाने पर अंधा-धुंध खर्चीली इंजीनियरिंग की है और लगातार कोसी की पूर्वी धारा को उसके बहाव मार्ग से बाहर फेंका गया है।
- महासेतु तथा रेल रोेड़ परियोजना के समानान्तर बिहार के सिंचाई विभाग ने पूर्वीक्लोजर बांध बनाने पर अंधाधुध खर्चीली इंजीनियनिंग की है और लगातार कोशी की पूवी धारा को उसके बहाव मार्ग से बाहर फेंका गया है ।
- जिन-जिन को उनके घिनौने कारनामों के लिए निकाल बाहर फेंका गया होता है वे बदला लेने के लिए भयंकर हथकंडे, झूठ व अस्त्र लेकर चरित्रहनन के अपने पारंपरिक तरीकों में जुट जाते हैं, जुटे हुए हैं।
- नारायण भाई ने कहा-बापू से जब पूछा गया कि उनके जीवन का सर्वाधिक सृजनात्मक क्षण कौन सा था तो बापू ने कहा था-जब मुझे मेरे सामान सहित रेल के डिब्बे से बाहर फेंका गया ।
- उनके अमर्यादित आचरण को भी व्यक्तिगत रूप से गांधीजी ने महसूस किया था जब उन्हें ट्रेन से बाहर फेंका गया था पर उन्होंने क्रोध को पाला अपने अलग अंदाज़ में ; यह पुरी दुनिया ने देखा. अन्ना स्वयं गांधीवाद पर यकीन करते हैं.
- जिससे लग रहा था कि महिला की लाश फेंकते हुए कातिल का सैंडिल वहीं रह गया और जब महिला का कत्ल करते हुए उसे बाहर फेंका गया तो बचाव के दौरान महिला ने गाड़ी की पिछली सीट पर मौजूद रहते हुए बाहर न फेंके जाने की गरज से अगली सीट के पीछे बैग की जाली पकड़ ली होगी, जो उसके हाथों में ही फटकर खिंची चली आई।
- पानी से गुंथी मिट्टी आग में तपाया धूप में सुखाया सृजनकर्ता के कलात्तमक हाथों से सृजन किया गया एक मिट्टी का घेरा तेल रूपी सांस और जलने के लिए थोङी सी हवा बस थोङी सी आंधी या ख़लाअ नहीं रात भर जिस के घर को रोशन किया उसी की ठोकर से टुकङे टुकङे हो गया कूङे की तरह घर से बाहर फेंका गया जब तक जलता हूं तो वाह!!
- पानी से गुंथी मिट्टी आग में तपाया धूप में सुखाया सृजनकर्ता के कलात्तमक हाथों से सृजन किया गया एक मिट्टी का घेरा तेल रूपी सांस और जलने के लिए थोङी सी हवा बस थोङी सी आंधी या ख़लाअ नहीं रात भर जिस के घर को रोशन किया उसी की ठोकर से टुकङे टुकङे हो गया कूङे की तरह घर से बाहर फेंका गया जब तक जलता हूं तो वाह!!