बरपाली sentence in Hindi
pronunciation: [ berpaali ]
Examples
- ग्राम बरपाली के एक व्यवसायी के मकान में सोमवार की रात चोरों ने धावा बोलकर जेवरात, नगदी समेत लगभग १५ लाख का सामान पार कर दिया।
- उक्त विचार नगर पालिका चुनाव में अपनी बीजद का चुनाव प्रसार करने शुक्रवार को बरगढ़ जिले के पदमपुर एवं बरपाली पहुंचे मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने व्यक्त किए।
- मधुसूदन राव और नन्द किशोर बल दोनों ओड़िशा के शिक्षा विभाग में उच्च पद पर आसीन थे और दोनों ही राधानाथ जी की तरह ही कटक और ओड़िशा के तटीय अंचल के निवासी थे, मगर गंगाधर मेहेर पश्चिम ओड़िशा के संबलपुर जिले के बरपाली गाँव के रहने वाले थे ।
- जांजगीर चांपा जिले के पुलिस अधीक्षक शेख आरिफ हुसैन ने बताया कि जिले के जांजगीर थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में 26 साल की महिला से बलात्कार के मामले में पुलिस ने महिला के 30 साल के पति, ससुर छहुरा राम (50) और देवर सहदेव यादव (28) को गिरफ्तार कर लिया है।
- इसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के छात्र प्रवीण पटेल, महावीर पटेल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटघोरा के मुकेष कुमार, केलाष, छत्तीसगढ़ग पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी सर्वश्री संजीत पटेल, संतोष कष्यप, नोबेल वर्मा, कुमारी दीक्षा भगत, कुमारी शारदा अमित, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरपाली की छात्रा कुमारी शांता मिरी, कुमारी संजीता श्रीवास शामिल थीं।
- राजगांगपुर: लाइंग चौक में बस की प्रतीक्षा कर रही बीरमित्रपुर निर्माण कालेज की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस डंपर को जब्त कर इसकी छानबीन कर रही है। बरपाली की 17 वर्षीय छात्रा बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे बीरमित्रपुर निर्माण कालेज जाने के लिए लाइंग चौक कांसबहाल में बस की प्रतीक्षा कर रही थी। तभी राजगांगपुर से राउरकेला की ओर आ रही डंपर ने अनियंत्रित होकर पहले एक बस को ठोकर मारी फिर लड़खड़ाते हुए निकट एक पेड़ पर जा टकराई। तब उसी पेड़ के नीचे खड़ी छात्रा उसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों