बभ्रुवाहन sentence in Hindi
pronunciation: [ bebheruvaahen ]
Examples
- कुमार बभ्रुवाहन उस समय एक अनिर्वचनीय आनन्द से हँस रहा था, उसे यों हँसते देखकर चित्रांगदा ने पूछा-वत्स, आज क्या है, जो इतना हँस रहे हो?
- " यही प्रसंगआश्वमेधिक पर्व के अध्याय-७९ से अध्याय-८१ तक की कथावस्तु है, जहां किअर्जुन के पुत्र बभ्रुवाहन (चित्रा ग़दा से उत्पन्न) द्वारा ही अर्जुनका पराभव प्रदर्शित किया गया है.
- रामचंद्र और अर्जुन प्रभृति वीर योद्धाओं ने बड़े-बड़े युद्धों में जय लाभ किया सही पर वे दोनों भी अंत में अपने पुत्र लव और बभ्रुवाहन से युद्ध में हार गये।
- कृष्णायन, गांधीचरितमानस, हनुमत विनय, पारिजात, बभ्रुवाहन, ध्रुवचरित आदि आधुनिक अवधी प्रबंध काव्य हैं, जो हिंदी के खजाने को दोनों हाथ भरने में सक्षम हैं.
- जब हमारी वैश्विक राजनीति को वाशिंगटन के खूंटे बाँध कर खुद को सुरक्षित मानने की है, जब हम पाकिस्तान के मरियल विदेश मंत्री से अपमानित होने की आदत पाल चुके हैं,तब ऐसी किसी लड़ाई से निपट लेने की उम्मीद करना ब्रिहन्नल्ला के पौरुष से बभ्रुवाहन पैदा करने की उम्मीद पालने जैसा है.
- मणिपुर की राजकुमारी चित्रागंदा से अर्जुन का विवाह, पुत्र बभ्रुवाहन का पराक्रम का गौरवमय इतिहास तत्पश्चाम महाराज भाग्यचन्द्र की यशोगाथाएँ, धर्मप्रवर्तक पाओना बृजवासी, वीर जनरल थांगल, अंग्रेजी शासन व ईसाई धर्मांतरण के विरूद्ध सशस्त्र संघर्ष करने वाले शहीद जादोनांग और पद्मभूषण से विभूषित नागा रानी गाइडिन्ल्यू-ये सभी बातें मणिपुर के साथ जुड़ी हुई हैं ।
- वनवास में तीर्थ यात्रा करते समय मध्य देश में उसको नागकन्या उलूपी प्राप्त हो गई | उसके साथ सहवास करके उसने एक पुत्र उत्पन्न किया था | जिसका नाम बभ्रुवाहन था | यह बालक अभिमन्यु की तरह ही महापराक्रमी था | अपने पिता अर्जन को न पहचानकर जब उसने उसी से युद्ध किया था, तब एक बार तो अपने पराक्रम से अर्जुन को भी मूर्च्छित करके उसे युद्धस्थल पर पटक दिया था |