बट्टे पर sentence in Hindi
pronunciation: [ bett per ]
"बट्टे पर" meaning in English
Examples
- व्यवसाय में व्यापारी वर्ग अक्सर परिसमापन बिक्री किया करते हैं, जिसमें नकदी जुटाने के लिए अथवा माल (स्टॉक) से जल्द छुटकारा पाने के लिए माल को बट्टे पर बेच दिया जाता है.
- प्रारंभ में बैंकों का व्यवसाय बट्टे पर विनिमय बिल अथवा अन्य परक्राम्य निजी प्रतिभूतियों को भुनाना, रोकड़ खातों का रख-रखाव तथा जमाराशियाँ प्राप्त करना व नकदी नोट जारी व परिचालित करना था।
- स् टॉक विकल् प ब् यौरे यदि कोई हों-तथा क् या उन् हें बट्टे पर जारी किया गया है तथा अवधि जिसमें वे उपार्जित होंगे तथा प्रयोग किए जाने योग् य हैं।
- बहरी अलंग के तहत लोग शाम को घाटों पर इकठ्ठा होते और नाव में सिल बट्टे पर भांग घोटते गंगा के उस पार जाते और फिर मस्ती का घूंट पी कर दिन छिपने के बाद घर वापस लौटते.
- सारे मेवे खुद भिगो कर सिल बट्टे पर पीसती, गैस उसी मेज पर रखनी होती अपने हाथ से खूब भून भून कर मेवे तैयार करके हलुवा तैयार करती और वह ख़राब होने वाला नहीं होता था.
- ग्राम खस खस के दाने, रात को भिगो दें-दूसरे दिन सुबह, हो सके तो पत्थर की सील बट्टे पर, इसे बारीक पीस लें, अगर ग्राँइडर मशीन है तो उसी में पीस लीजिये।-
- सारे मेवे खुद भिगो कर सिल बट्टे पर पीसती, गैस उसी मेज पर रखनी होती अपने हाथ से खूब भून भून कर मेवे तैयार करके हलुवा तैयार करती और वह ख़राब होने वाला नहीं होता था.
- ? तुम भी निरे लल्लू हो किसी दिन पकड़ कर पीछे से ठोक क्यों नहीं देते?) कहते हुए उसने अपनी चूत को मेरे लण्ड पर घिसना शुरू कर दिया जैसे कोई सिल बट्टे पर चटनी पीसता है।
- नई नवेली भांग की पत्तिया सिल बट्टे पर घिस-घिस कर तबियत मद्मामस्त किये दे रही है और ऐसे पगले मौसम में प्रदेश में गली गली कूकर-शूकर की जगह तीतर-बटेरो की तरह हाथ जोड़े वोट मांगते नेतागण चिरोरी करते घूम रहे है.
- हमारे द्वारा बड़ी पापड़ और अचार बनाकर बाज़ार में बेचा जाता है तब किसी तरह घर का खर्च मेरी पढाई के साथ चल पाता है सिल बट्टे पर अब मम्मी के हाथ नहीं चलते है ज्यादा मेहनत करने से हाथो में छाले पड़ जाते है