पूर्ववर्त्ती sentence in Hindi
pronunciation: [ purevverteti ]
"पूर्ववर्त्ती" meaning in English
Examples
- बेरोजगार भत्ते की दैनिक दर की मानक हितलाभ दर प्रभावित बीमाकृत व्यक्तियों के बेरोजगार होने से पूर्ववर्त्ती चार अंशदान अवधियों के दौरान औसत दैनिक मजदूरी के आधार पर परिकलित की जाएगी।
- तो अभी का यह अवसर उनकी इस बात की कसौटी पर छात्रों, पूर्ववर्त्ती छात्रों की सफलताओं को आंकने की प्रेरणा देता है कि विद्यालय अपने उद्देश्यों में कितना सफल हो पाया है।
- भुतशुद्धि तत्व के अनुसार यह श्री रामचंद्र के धनुषाग्र पर स्थित है-श्री रामधनुषाग्रस्था अयोध्या सा महापुरी॥ अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के भी पूर्ववर्त्ती सूर्यवंशी राजाओं की राजधानी रही है।
- नवंबर 1949 में पूर्ववर्त्ती कॉलेजे को स्वतंत्र भारत के प्रथम इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के रूप में उन्नत करते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने इसे चार्ट्रर प्रदान किया ।
- इसलिए उन्होंने अपने करांची अधिवेशन के भाषण में कहा था-” एक हिन्दू के नाते मैं अपने पूर्ववर्त्ती अध्यक्ष का फ ार्मला स्वीकार करते हुए अल्पसंख्यकों को स्वदेशी कलम और कागज देता हूँ।
- तुम उनकी जगहों पर बैठे हो और हम तुम्हें वे कथाएँ और विधान दे रहे हैं, जिन्हें बहुत पहले उन्हीं स्थानों पर बैठे, जहाँ कि तुम अभी बैठे हो, पूर्ववर्त्ती याजकों ने, पुराकाल में कहा था.
- राज जाट के लिये इस प्रकार की एक समय-सारणी बनायी जाती है कि यह नंद घुंटी के आधार पर एक झील होमकुंड अगस्त / सितंबर नंदाष्टमी के दिन पहुंचे तथा कुलसारी विशेष पूजा के लिये इसके पूर्ववर्त्ती दूज के दिन पहुंच जाये।
- मैं कहना चाहता हूं कि पूर्ववर्त्ती बसपा की सरकार थी, उस समय जो ग्यारह माह का मानदेय पाने वाले लोग थे, ऐसे 1,00,024 लोगों को वहां बी.टी.सी. का दो साल का प्रशिक्षण देकर उन्होंने उनको रेगुलर करने का काम किया था।
- इस कविता में शिल्प के स्तर पर अपनी पूर्ववर्त्ती कविताओं (नाम लेना ही पड़े तो तो अज्ञेय, मुक्तिबोध, श्रीकांत वर्मा और कुछ हद तक रघुवीर सहाय और केदारनाथ सिंह) की संवेदना के साथ परागन की सजनात्मक प्रक्रिया से जो नव्यता आई है वह हिंदी कविता का नव प्रस्थान भी बन सकता है।