परोक्ष कर sentence in Hindi
pronunciation: [ perokes ker ]
Examples
- हमारे देश में भी इस प्रकार की कर-प्रणाली अपनाई जानी चाहिए अथवा नहीं, यह प्रश्न परोक्ष कर जाँच समिति के सम्मुख रखा गया था.
- परोक्ष कर व्यवस्था में दीर्घकालीन सुधारपरोक्ष कर-व्यवस्था की जिन विकृतियों और प्रतापी प्रभावों का हमने अध्ययनकिया है, वे प्रायः प्रत्येक विकसित और विकासशील देश की अर्थव्यवस्था मेंपाए गए हैं.
- इस विधेयक के जरिए देश में वस्तु और सेवा कर यानी की-जी एस टी एक जैसी प्रणाली लागू की जाएगी जो मौजूदा परोक्ष कर प्रणाली का स्थान लेगी।
- इन प्रत्यक्ष करों के अलावा परोक्ष कर भी हैं, जैसे बिक्री कर, ख़रीदी कर, उत्पाद शुल्क आदि. ये कर ग़रीब-अमीर सब पर समान रूप से लागू हैं.
- इस साल टैक्स से कुल 6, 41,079 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य था जिसमें से 3,70,000 करोड़ आयकर व कॉरपोरेट जैसे प्रत्यक्ष कर से और 2,69,477 करोड़ रुपए एक्साइज व कस्टम जैसे परोक्ष कर से आने थे।
- उन्होंने यहां केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रत्यक्ष कर के लिए लक्ष्य को चार प्रतिशत और परोक्ष कर के लिए छह प्रतिशत बढ़ाया जा चुका है।
- इस संबंध में परोक्ष कर जाँच समिति का मत यह है कि लागत वस्तुओं परबिक्री-कर लगाने के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए यह आवश्यक है किकेवल तैयार माल पर ही बिक्री-कर लगाया जाए न कि लागत माल पर.
- इस साल टैक्स से कुल 6, 41,079 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य था जिसमें से 3,70,000 करोड़ आयकर व कॉरपोरेट जैसे प्रत्यक्ष कर से और 2,69,477 करोड़ रुपए एक्साइज व कस्टम जैसे परोक्ष कर से आने थे।
- साल 2009 में जहां 1, 45,958 करोड़ रुपये का परोक्ष कर वसूला गया था, वहीं वर्ष 2010 में यह बढ़कर 2,07,756 करोड़ रुपये हो गया है, जो इस बात का सबूत है कि देश में कर वसूली में भी काफी तेज बढ़ोतरी हुई है।
- एक गरीब मजदूर जो दिन भर मेहनत करके शाम को १ ०० मजदूरी पाता है उसमे से दस रुपये परोक्ष कर सरकार की झोली मे भरता है क्योकि इस मजदूरी की रकम से उसने अपनी जरुरत की जो भी आवश्यक वस्तु खरीदनी है, उस पर उसे टैक्स देना पडता है।