न्यायिक निकाय sentence in Hindi
pronunciation: [ neyaayik nikaay ]
"न्यायिक निकाय" meaning in English
Examples
- यह भी उल्लेखनीय है उक्त समीक्षा की व्यवस्था के बावजूद इंग्लॅण्ड की न्यायिक प्रणाली भारतीय न्यायिक निकाय से किसी प्रकार कमजोर प्रतीत नहीं होती है।
- इन सभी न्यायाधीशों ने अपने कार्यो से देश की इस सर्वोच्च न्यायिक निकाय की प्रतिष्ठा, सम्मान और गरिमा में बढ़ोतरी करने का ही काम किया।
- होना तो यह चाहिए कि एक समाजिक संस्था या न्यायिक निकाय बने जिस की इजाजत के बिना एक बीवी के रहते दूसरा निकाह करना अवैध माना जाए।
- होना तो यह चाहिए कि एक समाजिक संस्था या न्यायिक निकाय बने जिस की इजाजत के बिना एक बीवी के रहते दूसरा निकाह करना अवैध माना जाए।
- कारण का अधिकार मजबूत न्यायिक निकाय का अभिन्न अंग है, कारण कम से कम यह सूचित करते है कि न्यायालय के सामने दिमाग का प्रयोग किया गया।
- लोकतान्त्रिक समाज में कोई भी न्यायिक निकाय संतोशजनक ढंग से काम नहीं कर सकता जिससे ऐसी बार का समर्थन प्राप्त हो जिसमें लोगों का अटूट विष्वास एवं आस्था हो।
- संस्कृति मंत्रालय के तहत एक शरीर-यह खाका है, संविधान के अनुच्छेद 20.5 के प्रावधान के विपरीत, एक गैर-न्यायिक निकाय के हाथों में डाल किसी भी वेबसाइट के लिए स्पेनिश नागरिकों का उपयोग रखने की शक्ति.
- इसकी स्थापनाआर्थिक कार्य विभाग, वित्त मंत्रालय, संभावित रुग्ण उपक्रमों के पुनरुद्धार और पुनर्वास के लिए और अव्यावहारिक तथा रुग्ण औद्योगिक कंपनियों को बंद करने और परिसमाप्त करने के लिए अर्ध न्यायिक निकाय के रूप में की गई थी।
- यह सार्वजनिक न्याय के हित में होगा कि उच्च राजनैतिक व्यक्ति अपराध के आरोपी न्यायिक प्रक्रिया का सामना करें तथा बजाय कि न्यायिक निकाय का कोई जुगाड़ बनायें और इस प्रकार राजनैतिक के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रिया को भी क्षति पहुंचाये और दोषमुक्त हों ।
- इन नियमों के प्रवर्तन में समस्या यह है कि सरकारी न्यायिक निकाय स्वविनियमित है | इस कारण न्यायाधीश एवं वकील एक विषम स्थिति में हैं और वे परस्पर प्रतिदिन साथ साथ कार्य करते हैं | एक वकील जो किसी न्यायाधीश या साथी वकील के विरुद्ध शिकायत करे वह आगे उसी समुदाय में प्रभावी रूप से कार्य नहीं कर सकेगा | ईमानदार वकील को अपना मुंह बंद रखना पडता है और अनुचित व्यवहार को चुपचाप सहन करना पडता है |