नूर इनायत खान sentence in Hindi
pronunciation: [ nur inaayet khaan ]
Examples
- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश के लिए एक महत्वपूर्ण जासूस रही मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की वंशज नूर इनायत खान का यहां गोर्डन स्क्वायर के समीप एक स्मारक बनाया जाएगा.
- [जारी है] ब्रिटेन के लिए काम करने वाली इस भुला दी गई नायिका का स्मारक बनाए जाने के लिए श्रावणी बसु के नेतृत्व में नूर इनायत खान मेमोरियल ट्रस्ट सालों से अभियान चला रहा था।
- 11 सिंतबर, 1944 तो नूर इनायत खान और उसके तीन साथियों को जर्मनी के डकाऊ प्रताड़ना कैंप ले जाया गया और 13 सितंबर, 1944 की सुबह चारों के सिर पर गोली मारकर मारने का आदेश सुना दिया गया।
- फिल्म की शूटिंग बिहार में होगी. ” मेहता इस वक्त ' नूर ' नाम की एक और जीवनी पर काम कर रहे हैं, जो द्वितीय विश्व युद्ध के प्रसिद्ध जासूस नूर इनायत खान के इर्द-गिर्द घूमती है.
- उनकी मूर्ति लगाने के लिए नूर इनायत खान स्मारक न्यास ने अभियान चलाया था और लेबर सांसद वालेरी वाज ने हाउस ऑफ कमंस में प्रस्ताव रखा था जिसके बाद यह निर्णय किया गया. वाज ने कहा, ‘‘ नूर इस सम्मान की हकदार हैं. '
- एक खूबसूरत लड़की नूर इनायत खान, जो सूफी संगीत से प्रेम करती थीं और वह बच्चों के लिए किताबें लिखती थीं, लेकिन जब फ्रांस पर जर्मनी ने हमला किया, तो उसके खिलाफ वैचारिक उबाल आ गया और वह ब्रिटेन की जासूस बनकर फ्रांस पहुंच गई।
- इस फिल्म में टीपू सुल्तान की वंशज नूर इनायत खान की जिंदगी और दर्दनाक मौत को परदे पर उतारा जाएगा जिसने युद्ध के दौरान ब्रिटिश स्पेशल ऑपरेशंस कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं दीं और नूर पहली महिला रेडियो ऑपरेटर थीं जिन्हें फ्रांस प्रतिरोधियों की मदद करने के लिए फ्रांस भेजा गया था।