निर्णायक वोट sentence in Hindi
pronunciation: [ nirenaayek vot ]
"निर्णायक वोट" meaning in English
Examples
- हालांकि मत विभाजन में तुल्य बल होने की स्थिति में स्पीकर भी अपना निर्णायक वोट कर सकता है, लेकिन माकपा कोई उदारता दिखाने के मूड में नहीं लगती।
- यदि सदस्यों के वोटों के मध्य समानता हो तो विषय के निर्णय के लिये अध्यक्ष या उस बैठक की अध्यक्षता कर रहे व्यक्ति को निर्णायक वोट देने का अधिकार होगा।
- मुसलमानों को हाशिए पर डालकर उनके अधिकारों का हनन करके आप यू. पी. में नहीं लौट सकते। यू. पी. की राजनीति के निर्णायक वोट मुसलमानों के पास हैं।
- उनका तर्क है कि जर्मन संसद के ऊपरी सदन में यह कानून जिस एक निर्णायक वोट की ताकत से पास हुआ, वो अवैध मत था जिसे गिना ही नहीं जाना चाहिए था.
- अमेरिका के उप-राष्ट्रपति डिक चेनी राजधानी वाशिंगटन में उस स्थिति में निर्णायक वोट देने के लिए मौजूद थे जिसके अनुसार इस विधेयक के पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए मत संख्या बराबर होती।
- मायावती आज हर प्रकार से शक्तिशाली हैं और सत्ता के लिए निर्णायक वोट बैंक उनके पास है, मुकाबला करने के लिए किसी ' करिश्माई चेहरे ' को सामने लाए बिना भाजपा का काम चलने वाला नहीं है।
- क्या मोदी इतने लोकप्रिय हैं, क्या उनका गुजरात मॉडल इतना शानदार है, क्या 2002 के दंगों के दाग धुल चुके हैं, क्या मोदी इस कदर ध्रुवीकरण कर सकेंगे कि भाजपा के पक्ष में निर्णायक वोट गिरें।
- क्या जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़े माकपा नेताओं को यह भी पता नहीं कि स्पीकर का वोट निर्णायक वोट (कास्टिंग वोट) होता है यानी वह तब ही इस्तेमाल किया जाता है, जब मतदान में पक्ष और विपक्ष के वोटों की संख्या बराबर होती है और स्पीकर के वोट से पासा पलट जाता है।
- आज देश की जनता जिस तरह से राष्ट्रीय मुद्दों पर जागृत हो चुकी है उस स्थिति में अब कोई भी दल अपने को कम नहीं दिखाना चाहता है क्योंकि देश में इन्टरनेट से लगातार जुड़े हुए युवाओं का एक बड़ा वर्ग धीरे धीरे तैयार हो रहा है जो किसी भी सरकारी प्रचार के बाद भी अपने अनुसार पूरी परिस्थिति पर नज़र रखा करता है और यही वह वर्ग है जो देश के लिए निर्णायक वोट देकर किसी भी सरकार को बना या बिगाड़ सकने की शक्ति से भी लैस होता जा रहा है.