नियन्त्रण रेखा sentence in Hindi
pronunciation: [ niyentern rekhaa ]
Examples
- अरुणाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक चीन से लगने वाली वास्तविक नियन्त्रण रेखा के नजदीक तैनात की जाने वाली नई कोर के गठन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।
- जम्मू और कश्मीर में भारत-पाकिस्तान नियन्त्रण रेखा पर सोम और मंगल के बीच की रात पाकिस्तान की ओर से कुछ हमलावारों ने पांच भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी।
- जम्मू कश्मीर को छोड़ दें तो शेष सम्पूर्ण सीमाएं जमीन पर चिह्नित हैं और तारबन्दी भी जम्मू-कश्मीर में जहां विवादित है वहां भी नियन्त्रण रेखा (एलओसी) तय है।
- नियन्त्रण रेखा के करीब बर्फ की चादर से ढकी पहाड़ियों के बीच ऊबड़-खाबड़ एवं कीचड़ से सनी ऊंची-नीची पगडण्डियों के मकड़जाल में उलझा दर्दपुरा श्रीनगर से करीब 130 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
- उधर कश्मीर की नियन्त्रण रेखा पर यह औपचारिकता हुई दूसरी ओर दिल्ली में पत्रकारों के मुखातिब थल सेनाप्रमुख ने अपने जवानों व उनके परिजनों और इस सबके बहाने देशवासियों की भावुकतापूर्ण हौसला अफजाही की तो कुछ कड़क होते हुए पाकिस्तान को चेताया भी।
- चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा किये जा रहे गम्भीर सीमोल्लंघनों से सरकार सतत इन्कार कर रही है और उनके बारे में लापरवाही पूर्वक यह कह रही है कि ‘ यह वास्तविक नियन्त्रण रेखा के बोध में समान दृष्टी का अभाव है ' ।
- इसी प्रकार किन्ही दो देशों की दुश्मनी में आये दिन जानें जाती रही हैं, इसी सोमवार को जम्मू-कश्मीर में भारत-पाक नियन्त्रण रेखा पर गश्ती दल के दो भारतीय जवानों को पाकिस्तानी सेना के जवानों ने या कश्मीरी आतंकवादियों ने बर्बरता से मार दिया।
- इनमें सर्वप्रथम वे उस समय एक विवादित सैन्य शासक के रूप में चर्चित हुये जबकि उन्होंने भारत-पाक सीमा पर कारगिल सेक्टर में स्थित नियन्त्रण रेखा को पार करने में न केवल घुसपैठियों की सहायता की बल्कि स्वयं पाक सेना भी उस समय नियन्त्रण रेखा को पार कर गयी।
- इनमें सर्वप्रथम वे उस समय एक विवादित सैन्य शासक के रूप में चर्चित हुये जबकि उन्होंने भारत-पाक सीमा पर कारगिल सेक्टर में स्थित नियन्त्रण रेखा को पार करने में न केवल घुसपैठियों की सहायता की बल्कि स्वयं पाक सेना भी उस समय नियन्त्रण रेखा को पार कर गयी।
- और निश्चित रूप से यही वजह है कि तहरीक-ए-तालिबान तथा अन्य आतंकी संगठनों द्वारा परवेज़ मुशर्रफ को पाकिस्तान वापसी पर जान से मारने की धमकी मिलने के बावजूद उन्होंने एक बार फिर ‘ राग कारगिल ‘ पुन: यह कहते हुये अलाप दिया है कि मुझे कारगिल घटना तथा उस दौरान नियन्त्रण रेखा पार करने पर गर्व है।