धारानगरी sentence in Hindi
pronunciation: [ dhaaraanegari ]
Examples
- ऐसे महान थे राजा भोज कि उनके शासन काल में धारानगरी कलाओं और ज्ञान के लिए सारे विश्व में प्रसिद्ध हो गई थी।
- वंशीय राजाओं ने मालवा की राजधानी धारानगरी (धार) से आठवीं शताब्दी से लेकर चौदहवीं शताब्दी के पूर्वार्ध तक राज्य किया था।
- परमार (पवार(हिन्दी)/ पोवार(मराठी)) वंशीय राजाओं ने मालवा की राजधानी धारानगरी से आठवीं शताब्दी से लेकर चौदहवीं शताब्दी के पूर्वार्ध तक राज्य किया था।
- धारानगरी पर अधिकार कर लेने के बाद उसने आग लगा दी, परंतु कुछ ही दिनों बाद सोमेश्वर ने मालव छोड़ दिया और भोज ने राजधानी में लोटकर फिर सत्ताधिकार प्राप्त कर लिया।
- धारानगरी पर अधिकार कर लेने के बाद उसने आग लगा दी, परंतु कुछ ही दिनों बाद सोमेश्वर ने मालव छोड़ दिया और भोज ने राजधानी में लोटकर फिर सत्ताधिकार प्राप्त कर लिया।
- बुक्सा जनजाति की उत्पत्ति के विषय में ब्रिटिश इतिहासकार विलियम क्रुक ने बताया है कि यह अपने को राजपूतों का वंशज मानती है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इस जनजाति के लोग दक्षिण से आए हैं जबकि कुछ का मत है कि ये उज्जैन में धारानगरी के मूल निवासी थे।
- पंवारों की रियासत धारानगरी पर मुगलो शासको के के लगातार आक्रमणों से लड़ती थकी हारी एवं धर्म परिवर्तन के डर से घबराई पंवारों राजपूतो की फौज ने जानमाल की सुरक्षा के लिए धारा नगरी को छोडना उचित समझा धारा नगरी छोड़ कर गोंड़वाना क्षेत्र में आकर बसे पंवार राजपूतो के वंशजो ने इस क्षेत्र में स्वंय की पहचान को छुपा कर स्वंय की पहचान भोयर जाति के रूप में कराई और वे यही पर बस गये.