तिलका माँझी sentence in Hindi
pronunciation: [ tilekaa maanejhi ]
Examples
- सन् १७७१ से १७८४ तक तिलका माँझी अंग्रेजी षासन के विरुद्ध भागलपुर और राजमहल में जन-आंदोलन का नेतृत्व अत्यंत साहसपूर्वक करते रहे।
- तिलका माँझी का स्थान भगवान बिरसा मुंडा से कम नहीं है, जिन्होंने सामंती व्यवस्था, साम्राज्यवाद, पूँजीवादी-व्यवस्था और राजतंत्र के ख्ालाफ लडाई लडी।
- ऐसे में अन्न और जल के अभाव में तिलका माँझी को पहाडों से निकलकर लडाई लडनी पडी और एक दिन वे पकडे गये।
- किसी तरह तिलका माँझी ने बच-बचाकर सुल्तानगंज के पहाडों में षरण ली और वहीं से अंग्रेजों के ख्ालाफ छापामारी युद्ध को कायम रखा।
- १३ जनवरी, १७८४ को तिलका माँझी ने एक ताड के पेड पर चढकर घोडे पर सवार कलक्टर अगस्टस क्लीवलैंड को तीर से मार गिराया।
- अंग्रेजों के ख्ालाफ लडने वाले जुझारू आदिवासी सेनानी तिलका माँझी ने जिस कदर अंग्रेजों को तबाह किया, वह आज भी लोकगीतों के स्वरों में फूटता दीखता है।
- इससे प्रभावित होकर गरीब तबके के लोग तिलका माँझी के नेतृत्व में गोलबंद होने लगे और अंग्रेजी सत्ता तथा सामंतवादी प्रथा के ख्ालाफ लडाई को तेज कर दिया।
- केवल भागलपुर षहर के तिलका माँझी मुहल्ले में उनकी प्रतिमा उस दौर की याद को ताजा कर जाती है, जब तिलका माँझी ने अपने तीर से अंग्रेजों को खदेडा था।
- केवल भागलपुर षहर के तिलका माँझी मुहल्ले में उनकी प्रतिमा उस दौर की याद को ताजा कर जाती है, जब तिलका माँझी ने अपने तीर से अंग्रेजों को खदेडा था।
- जहाँ एक ओर माल पहाडया और संथालों के बीच खूब लडाई होती थी, वहीं दूसरी ओर, जंगली इलाकों में मुस्लिम, हिन्दू और संथाल तिलका माँझी के नेतृत्व में संगठित होने लगे।