ड्रॉपर sentence in Hindi
pronunciation: [ deroper ]
"ड्रॉपर" meaning in English
Examples
- एक कप पानी उबालकर उसमें चुटकीभर नमक डालकर छानकर रखें तथा यह नमक मिला पानी ड्रॉपर से नाक में 2-2 बूँद 3-4 बार डालना चाहिए, जिससे नाक तत्काल खुल जाती है।
- घरेलू क्लोरीन ब्लीच और दवा डालने का ड्रॉपर-जब एक भाग ब्लीच को नौ भाग पानी में तनु कर लिया जाये तो इसको एक निःसंक्रामक के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है।
- लोग इस बात पर आश्चर्य करते हैं कि मैं आज भी स्याही वाला कलम चलाता हूँ ; जबकि मुझे आश्चर्य इस बात का है कि लोग स्याही वाला कलम चलाते क्यों नहीं? कलम मिलता है, स्याही मिलती है, निब तथा ड्रॉपर भी मिलते हैं, फिर इसका इस्तेमाल हम क्यों न करें? यह किसी भी ‘ रिफिल ' से सस्ता भी पड़ता है।
- रांची-!-फर्नीशिंग समूह स्कीपर का उदटन रविवार को शॉपर्स मार्ट में हुआ। स्कीपर के उत्पादों की लांचिंग राम लाल मिनोचा ने की। इस अवसर पर शापर्स मार्ट के ऑनर विजय मिनोचा, स्कीपर के एमडी कमलेश अग्रवाल व वेद प्रकाश मिनोचा, सुरेंद्र मोहन उप्पल, प्रेम आर्या, रोशन कुमार सुरीन, मधु महेश्वरी, संतोष जैन, मेजर गुरु दयाल सिंह उपस्थित रहे। मार्ट में स्कीपर के कटनस 99 रु, अपहोलस्टायर ३००, वॉल कवरिंग 65 व ब्लीड एवं ड्रॉपर रॉड्स की कीमत150 रु. से शुरू हंैं। यहां कार्पेट, उडेन फ्लोरिंग आदि भी उपलब्ध हैं।
- किसी व्यक्ति को गुदा का कैंसर होने पर अगर कब्ज भी हो तो रोगी को सुबह उठते ही सूर्य किरण और रंग चिकित्सा के माध्यम से तैयार सूर्य तप्त हरे पानी को जितनी प्यास हो उसी के अनुसार लगातार 1-2 हफ्ते तक पीने से उसका कब्ज का रोग समाप्त हो जाता है और इसके साथ ही रात को सोने के वक्त ड्रॉपर से सूर्य चार्ज नारियल के तेल की 4-5 बूंदें गुदा के अंदर तक डालनी चाहिए और सुबह और दोपहर को शौच जाने के बाद भी इसी तरह दुबारा करनी चाहिए।