जमानियाँ sentence in Hindi
pronunciation: [ jemaaniyaan ]
Examples
- वहाँ से आ कर इनके पूर्वज प्रथम रेवतीपुर, गहमर और करहिया ग्रामों (जो गाजीपुर के जमानियाँ परगने में हैं) के बीच में रहनेवाले सकरा नामक स्थान में बसे।
- यहाँ सभी केवल भूमिहार ब्राह्मण हैं, जिनमें से चौसा में सकरवार, सैदपुर में भारद्वाज, जहूराबाद में कौशिक, जमानियाँ में सकरवार और द्रोणवार और मुहम्मदाबाद में किनवार रहते हैं और थे।
- उसके महाल ये है:-गाजीपुर हवेली, पचोतर बहरियाबाद, जहूराबाद, डेमहा, मुहम्मदाबाद, मदन बनारस (जमानियाँ), करडा, सैदपुर, नामदी, बहराइच, शादियाबाद, भितरी, खानपुर और महाइच।
- स्थानीय नागरिक संजय यादव बताते हैं कि बुजुर्ग कहा करते थें कि दरवाजे के बायें तरफ की गिरी छत के कारण वह मुख्य सुरंग भी बन्द हो गया जिससे भूमिगत मार्ग से चुनार, जमानियाँ, धानापुर एवं कमालपुर तक पहुँचा जा सकता था।
- जो दोनवार अयाचक ब्राह्मण जमानियाँ परगने के ताजपुर और देवरिया प्रभृति बीसों ग्रामों में पाए जाते हैं, उन्हीं में से कुछ लोग किसी वजह से निकल कर क्षत्रियों में मिल गए और गाजीपुर शहर से पश् चिम फतुल्लहपुर के पास दो-चार ग्रामों में अब भी पाए जाते हैं।
- तार-टेलीफोन कट रहेथे, रेल की पटरियाँ उखड़ रही थी, पुल टुट रहे थे, स्टेशनों डाकखानों, कचहरियों, सराकरी इमारतों पर तिरंगा फहराने की उमंग का आर-पार न था-और तब धीरे-धीरे वह दिनभी आया जब टुटे पुलों को जोड़ती, पटरियों को ठीक करती, गौरे सैनिकों की 'बौगी' आयीऔर जमानियाँ में गोली चली, बालिया का स्वदेशी राज्य छिन्न-भिन्न हुआ.
- इसी प्रकार नेविल साहब ने अपने गाजीपुर के गजेटियर क 164 वें पृष्ठ में गाजीपुर के ऐतिहासिक वर्णन के समय अकबर का प्रबंध वगैरह दिखलाते हुए साफ ही लिख दिया है कि गाजीपुर के मुहम्मदाबाद और जमानियाँ वगैरह महालों में जो ब्राह्मण जमींदार लिखे गए हैं वे भूमिहार ब्राह्मण ही थे और हैं, न कि दूसरे ब्राह्मण।
- फिर वहाँ से बहुत विस्तार होने या और अनुकूलताओं एवं प्रतिकूलताओं के कारण वे लोग हट कर रेवतीपुर, शेरपुर, सुहवल तथा आरा जिले के सैकड़ों गाँवों मे जा बसे और उस जिले का सरगहा परगना और जमानियाँ परगने का बहुत सा भाग अब छेंके हुए हैं, बल्कि मुहम्मदाबाद परगने (गाजीपुर) में भी शेरपुर, रामपुर, हरिहरपुर आदि गाँवों में रहते थे।