छन्दमुक्त कविता sentence in Hindi
pronunciation: [ chhendemuket kevitaa ]
Examples
- छन्दमुक्त कविता के नाम पर कवि सम्मेलनों में आज कविता की अपनी रीझ-बूझ की बजाय दुरूहता ज्यादा हावी है और यही कारण है कि श्रोतागण इन कवि सम्मेलनों की तरफ आकर्षित नहीं होते।
- वे चाहे गीत लिखें या ग़ज़ल अथवा छन्दमुक्त कविता, उनकी प्रतिबद्धता किसी वाद के प्रति न होकर अपने पाठकों के प्रति है और इसीलिये वे पाठकों को अपने से जुड़ी लगती हैं।
- इस संदर्भ में क्या प्रयास होने चाहिए? उ0-नवगीत ने अनेक विरोध सहे हैं जैसे,-मंचीय कवियों का छल-छदम और पलायन, छन्दमुक्त कविता के लगभग चालीस काव्य आन्दोलन, अगीत एवं हिन्दी में ग़जल की घुसपैठ आदि।
- उ 0-नवगीत ने अनेक विरोध सहे हैं जैसे,-मंचीय कवियों का छल-छदम और पलायन, छन्दमुक्त कविता के लगभग चालीस काव्य आन्दोलन, अगीत एवं हिन्दी में ग़जल की घुसपैठ आदि।
- हमारे लिए तो छन्दयुक्त कविता अलंकारों से सजी भारतीय नारी सी है जिसमे हमारा पुराना वैभव है तो छन्दमुक्त कविता आज के समय की आधुनिक नारी जो अलंकार रहित अपनी पहचान बना रही है...
- ऐसा नहीं कि एक पंक्ति लिखी उसको तोड़ कर दूसरी पंक्ति और तीसरी पंक्ति बना दी बस हो गई कविता तो यदि इस बात का ध्यान रख कर कविता लिखी जाये तो छन्दमुक्त कविता सुन्दर बन जाती है।
- हिन्दी कविता के पिछले 70-80 वर्षों के इतिहास ने यह सिद्ध कर दिया है कि कविता में पारम्परिक छन्दों का आग्रह लगभग समाप्त हो गया है और छन्दमुक्त कविता के स्वरुप को स्वीकार कर लिया गया।
- तभी तो गोपाल दास ‘ नीरज ‘ ने इस युवा कवि के लिए लिखा कि-‘‘ कृष्ण कुमार यद्यपि छन्दमुक्त कविता से जुड़े हुए हैं लेकिन उनके समकालीनों में जो अत्यधिक बौद्धिकता एवं दुरूहता दिखायी पड़ती है, उससे वे सर्वथा अलग हैं।
- यद्यपि संख्यात्मक लेखन की होड़ और मंच के प्रभाव में क्षणिका में हल्का लेखन भी हो रहा है, परन्तु अनेक कवियों के नई कविता / छन्दमुक्त कविता के संग्रहों में संग्रहीत एवं पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित अनेक लघु आकारीय कविताओं में आकार, शिल्प और प्रभाव का अद्भुत समन्वय दिखाई देता है, जो उनकी अलग उपस्थिति दर्ज कराता है।
- लाजवाब लिखा है आपने, एक ऐसा विषय छेड़ा है, जिस पर दिग्गज भी लिखते कतराते हैं! मेरे विचार में जिसे भी लिखने का नया शौक पैदा हो वह छन्दमुक्त कविता से बेझिझक शुरू कर सकता है, और “ बुद्धिजीवी ” वर्ग तालियाँ बजायेगा ही! मगर इस कविता लेखन में बहुत बड़े बड़े नाम शामिल है, आपने हिम्मत की इस अछूते विषय पर लिखने की! आशा करता हूँ कि कुछ मशहूर नाम आगे आकर इस विषय पर नयी दिशा व् मान्यताएं देने कि कृपा करेंगे! हिन्दी आपका आभार मानेगी अजित जी!