चौरी चौरा कांड sentence in Hindi
pronunciation: [ chauri chauraa kaaned ]
Examples
- इसी के बाद क्रांतिकारी किसानों ने वह किया, जिसे इतिहास में चौरी चौरा कांड के नाम से जाना जाता है।
- 5 फरवरी, 1922 को चौरी चौरा कांड के बाद गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन वापस लेना इसी प्रवृत्ति का जीता-जागता उदाहरण है.
- जनता मैं अब चौरी चौरा कांड पर स्वंतंत्रता आन्दोलन रोक देने वाला गांधी अब नहीं है क्योंकि अब जनता भी लालच हो गयी है.
- आज से ८८ साल पहले २ जुलाई १ ९ २ ३ को चौरी चौरा कांड के क्रांतिवीरो को देश के विभिन्न जेलों में फासी पर लटका दिया गया.
- चौरी चौरा कांड के बाद जब कांग्रेस ने क्रान्तिकारियों की भर्त्सना करते हुए अपना आन्दोलन वापस ले लिया, तब महामना ने सार्वजनिक रूप से क्रान्तिकारियों का समर्थन किया.
- पूरे देश में स्वदेश प्रेम की लहर दौड़ गयी किन्तु चौरी चौरा कांड के बाद उन्होंने यह आन्दोलन वापस ले लिया, गांधीजी को बंदी बनाकर 6 वर्ष के लिए जेल में डाल दिया गया.
- कहते हैं कि जब सन उन्नीस सौ बाईस में चौरी चौरा कांड हुआ और पुलिस चौकी में गोरे पुलिसिए भून दिए गए, तो उसके बाद की प्रतिक्रिया स्वरूप अंग्रेजों ने पूरे इलाके की परेड लगा दी थी।
- 4 फरवरी 1922 के चौरी चौरा कांड के बाद जब गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन निलम्बित कर दिया तो राष्टवादियो मे फूट पड गयी तथा सुभाष के मन मे गाँधीवादी नीति पर अब तक पूरी तरह निर्भर रहने की रणनीति पर प्रश्न चिंह लग गया।
- वर्षों पूर्व वकालत के पेशे को स्वतन्त्रता आन्दोलन की वेदी पर अर्पित कर देने के बाद महामना ने चौरी चौरा कांड के अभियुक्तों को बचाने के लिए फिर से काला कोट पहना और अपने जोरदार तर्कों से १ ५ ० से ज्यादा निरपराधियों को फाँसी के फ़न्दे से बचा लिया.