×

खातिब sentence in Hindi

pronunciation: [ khaatib ]

Examples

  1. अल खातिब के अलावा सीरियाई नेताओं में घसन हितो शामिल हैं जो सीरिया में विरोधी नियंत्रित इलाकों में अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री हैं.
  2. शोध संस्था ब्रुकिंग्स दोहा सेंटर के सलमान शेख का मानना है कि अल खातिब सीरिया संकट के संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया से काफी दुखी हैं.
  3. सलमान शेख का मानना है कि अगर इस गठबंधन को सीरियाई लोगों का प्रतिनिधित्व करना है तो अल खातिब के इस फैसले के गंभीर नतीजे होंगे.
  4. मीडिया कार्यालय के निदेशक मोहम्मद अल खातिब ने बताया कि यह दुर्घटना बस के एक टैंकर से टकराने के बाद हुई जिससे बस खाई में जाकर गिर गई।
  5. अल खातिब ने सम्मेलन में आए नेताओं को संबोधित करते हुए कहा, “ सीरिया के लोग बड़े दिनों से इस वैधता को दोबारा स्थापित करने का इंतजार कर रहे हैं और यह उसका हिस्सा है. ”
  6. हक ने बताया कि लीबिया पर मून के विशेष दूत अब्देल-इलाह अल खातिब और संघर्ष के बाद की स्थिति के नियोजन से सम्बद्ध विशेष सलाहकार इयान मार्टिन इस समय दोहा में लीबियाई विद्रोहियों की राष्ट्रीय अस्थायी परिषद के सदस्यों से चर्चा कर रहे हैं।
  7. दूसरा सवाल यह कि यदि जनता अपने जनप्रतिनिधि व अपनी निर्वाचित सरकार के विरुद्ध है भी तो आ $ िखर वही जनता है किसके साथ? क्योंकि सत्ता के विरुद्ध बेलगाम होकर मुंह खोलने वाले सत्ता विरोधी, विपक्षी तथा सत्ता के विरुद्ध साजि़श रचने में लगे तमाम तथाकथित स्वयंसेवी व राष्ट्रवादी संगठन लगभग सभी कहीं न कहीं जनता से मु $ खातिब होकर यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि पूरा देश उन्हीं के साथ है।
  8. जागरण संवाद केंद्र, राजौरी: गुल में सीमा सुरक्षा बल के जवानों की फायरिंग की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर फायरिंग करने वालों के खिलाफ वीरवार की रात तक कार्रवाई नहीं हुई तो शुक्रवार से लोग सड़कों पर उग्र प्रदर्शन करेंगे। जामा मस्जिद के खातिब गुलाम रसूल ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने बेकसूर लोगों पर गोलियों की बौछार कर छह लोगों को मार गिराया। हम इस घटना की निंदा करते हैं और सरकार को वीरवार रात तक का समय देते हैं
More:   Prev  Next


Related Words

  1. खाता समायोजन
  2. खाता-पीता
  3. खाता-बही
  4. खाताधारक
  5. खातिका
  6. खातिर
  7. खातिर करना
  8. खातिरदारी
  9. खाती
  10. खाती गॉव
PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.