केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन sentence in Hindi
pronunciation: [ kenedriy saanekheyikiy sengathen ]
Examples
- योजना में सांख्यिकीय आसूचना कक्ष तथा संगठन द्वाराप्रकाशित किये जा रहे विभिन्न सांख्यिकीय प्रकाशनों का हिन्दी अनुवादतैयार करने हेतु केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन के ग्राफीकल एकक केसुदृढ़ीकरण पर विचार किया जायेगा.
- इस बोर्ड में दो उपाध्यक्ष अर्थात् सचिव, सांख्यिकीय विभाग तथामहानिदेशक, केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन और केन्द्रीय तथा राज्यसांख्यिकीय संगठनों अनुसंधान, संस्थाओं, विश्वविद्यालयों तथा सांख्यिकीसे सम्बन्धित अन्य प्रमुख संगठनों से २४ सदस्य हैं.
- गुणवत्ता व्याप्ति तथा आंकड़े संगृहीत करने में सुधार लाने केउद्देश्य से परिवहन तथा संचार संबंधी सांख्यिकीय कार्य प्रणाली मेंसुधार लाने के लिए केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन, संबंधित मंत्रालयोंसंगठनों के साथ मिलकर कार्य करता रहेगा.
- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा सोमवार को जारी दिसंबर के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक दिखाता है कि नवबंर के 9. 90 फीसदी की तुलना में खुदरा के दामों में सालाना 10.56 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन दो वर्ष में एक बार केन्द्रीय और राज्यसांख्यिकीय संगठनों का एक सम्मेलन आयोजित करता है जो देश में सांख्यिकीयगतिविधियों के बारे में विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने के लिएएक मंच का काम करता है.
- पूर्वोत्तर राज्यों / संघ राज्य क्षेत्रों के सांख्यिकी प्रभारी सचिवोंतथा निदेशकों की एक बैठक उक्त क्षत्र की विशिष्ट स्थलाकृति एवंसमाजार्थिक रूपरेखा को दृष्टिगत रख कर जिस पर विशेष रूप से ध्यान देनाथा, सांख्यिकी के क्षेत्र में आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श करने केलिए महानिदेशक, केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन के संयोजन में मई १९८२ केदौरान शिलांग में आयोजित की गई.
- सा. संग. ने भाग लिया. केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन प्रतिवर्ष "भारत में वर्तमान अभिरुची केप्रतिदर्श सर्वेक्षण" नामक प्रकाशन निकलता है जिसमें देश के विभिन्नसरकारी और गैर-सरकारी अभिकरणों द्वारा सूचित सर्वेक्षणों के लिए विषय, व्यक्ति, प्रतिचयन अभिकल्प, आंकड़ा संग्रहण के लिए अपनायी गयी पद्धतिअभिकल्प आंकड़ा विधायन की व्यवस्था सर्वेक्षणों की लागत आदि के बारे मेंसमेकित जानकारी प्रकाशित की जाती है.