किम जोंग-इल sentence in Hindi
pronunciation: [ kim jonega-il ]
Examples
- उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-इल के पार्थिव शरीर पर रसायन का लेप कर उसे राजधानी प्योंगयांग के एक महल में लोगों के दर्शनार्थ रखा जाएगा।
- उत्तर कोरिया सवा दो करोड़ लोगों का छोटा-सा गरीब देश है, लेकिन उसके नेता किम जोंग-इल का निधन अंतरराष्ट्रीय राजनीति की बड़ी घटना माना जा रहा है।
- उत्तर कोरिया, आधिकारिक तौर पर लोकतांत्रिक जनवादी कोरिया गणराज्य, किम II-सुंग द्वारा स्थापित एक एकल पार्टी कम्युनिस्ट देश है और सम्प्रति उनके बेटे किम जोंग-इल द्वारा शासित है.
- इधर छह राष्ट्रों ने मिलकर किम जोंग-इल को तैयार किया था कि वे अपना परमाणु कार्यक्रम बंद करें और उसके बदले में उन्हें अपूर्व आर्थिक सहायता दी जाए।
- लेकिन पश्चिमी देशों की गुप्तचर एजेंसियों का अनुसार रूम 39 की स्थापना वर्ष 1970 के दशक में की गई थी और यह सीधे नेशनल डिफेंस कमीशन के चेयरमैन, किम जोंग-इल को रिपोर्ट करता है।
- किम जोंग-इल के पूर्व खानसामे का दावा है कि उनको जिंदा मछली खाना और ऐसी पार्टियों की मेजबानी करने का शौक है जिसमें वह औरतों को अमेरिकी डांस म्यूजिक पर निर्वस्त्र होने और नाचने का आदेश देते हैं।
- चाहे वह रोमानिया के कम्युनिस्ट शासन की बात हो या उत्तर कोरिया की जहाँ किम इल सुंग की जगह उसका बेटा किम जोंग-इल ने सत्तारोहण किया या अभी क्यूबा की जहाँ फिदेल कास्त्रो की जगह उसका बेटा आ गया है।
- किम जोंग-इल के उत्तराधिकारी के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन वेस्टर्न मीडिया को लगता है कि किम अपने तीन बेटों और दामाद में से सबसे छोटे बेटे किम जोंग-उन को ही सत्ता की बागडोर सौंपना चाहते हैं।
- उत्तर कोरिया से भाग कर जापान में छिपे 56 वर्षीय फुजीमोतो ने अपनी किताब ' आई वाज किम जोंग-इल्स कुकÓ (मैं किम जोंग-इल का खानसामा था)में यह भी दावा किया कि उत्तर कोरियाई राष्ट्रपति अपनी मौजमस्ती पूरा करने के लिए महिलाओं को अपने सहयोगियों के साथ निर्वस्त्र नृत्य करने का आदेश देते हैं।
- साठ साल पहले उ. कोरिया की स्थापना के समय से ही वहां कम्युनिस्ट राज के पूरे ढांचे पर किम इल-सुंग और उनके परिवार की मजबूत पकड़ रही है, और इसीलिए उनके बेटे किम जोंग-इल की सेहत को लेकर उठने वाले तमाम सवालों को बगैर देर किए खत्म करने की कोशिशें की जा रही हैं।