कब्ज़ा कर लेना sentence in Hindi
pronunciation: [ kebja ker laa ]
"कब्ज़ा कर लेना" meaning in English
Examples
- सशस्त्र बलों के विशेषाधिकार अधिनियम (एएफएसपीए) सेनावाहिनी को गिरफ्तार करने, गोली मारकर जान से मार देने का अधिकार एवं जवाबी कार्रवाई के ऑपरेशनों में संपत्ति पर कब्ज़ा कर लेना या उसे नष्ट कर देने का व्यापक अधिकार प्रदान करता है.
- यह एक बुनियादी कारण था कि हर सम्भव बहाना ढूँढ़कर इराकी शासकों की उनकी ‘ ' हिमाकत ' ‘ के लिए सज़ा देना और उनके फैसले को उलटने के लिए उनके तेल भण्डार पर सीधे कब्ज़ा कर लेना अमेरिकी साम्राज्यवाद की अपरिहार्य आसन्न आवश्यकता बन गया।
- यह प्रजाति तिकड़मी, काइयां, क्रूर और संवेदनहीनता से भरी हुई है, किसी सीधे सादे व्यक्ति की ज़मीन हड़प लेना और उस पर ज़बरन कब्ज़ा कर लेना और बाद में फर्जी कागज़ बनाकर पुलिस, वकील और गुंडों की मदद से येन केन प्रकारेण उस पर अपना कब्ज़ा करना तथा रंगदारी टैक्स मिलने के बाद खाली करना, यह महानगरों की एक बड़ी समस्या है.
- प्रश्न यह है कि क्या ‘ ाान्तिपूर्ण रह रहे पड़ोसी के क्षेत्र में घोड़ा छोड़कर उसे युद्ध पर आमादा करना जायज़ होगा? और ‘ आ बैल मुझे मार ' वाली कहावत पर अमल करते हुए ‘ ाान्ति से रह रहे पड़ोसी से युद्ध कर के उसके क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लेना, यह कौन सी नैतिकता होगी? और क्या अन्तर्राष्ट्रीय कानून इस की अनुमति देगा?
- अपने नाम से जाति-सूचक शब्दों को हटाकर (ताकि सामान्य लोगों को यह भ्रम बने कि उदयप्रकाश भी दलित है या पिछड़ा वर्ग में पैदा हुआ है) बारम्बार दलितों की स्थितियों पर घडियाली आंसू बहाते हुए मोहनदास जैसी झूठी कहानी लिखकर पिछड़ों और दलितों के मुद्दों पर स्वयं पिछड़ों और दलितों द्वारा लिखी गयी इससे भी अच्छी कहानियों को पीछे छोड़ते हुए सारी वाहवाही लूटना और पुरस्कारों पर कब्ज़ा कर लेना भी एक प्रकार की मक्कारी है उदयप्रकाश और काशीनाथ जैसे सवर्ण लेखकों की.
- वो जनता को वापस क्या देते हैं यह तो बात देखने वाली है I सौंवों सालों से भगवान् भरोसे रह रही जनता भी किसी अन्य अवसर के अभाव में दाने दाने को चूस लेना चाहते हैं … ये दीखता है गंगा की तीन उपनदियों के संगम स्थल, पहाड़ो के भंगुर ढालो, ग्लेशियरो के मुहाने से लेकर नदियों के किनारे किनारे हर एक इंच पर आदमी इस स्वच्छ देवभूमि पर कब्ज़ा कर लेना चाहता है II हिमालयी क्षेत्र न सिर्फ भारत खंड का रक्षक है बल्कि उससे निकली हुई नदियाँ भारत भूमि की चिर पोषक हैं..