कंडाली sentence in Hindi
pronunciation: [ kendaali ]
Examples
- विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत कंडाली में छत्तीस वर्ष बाद ग्रामीणों की आपसी सहमति से निर्विरोध ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर मनोनित किया गया।
- उस समय के जिला प्रशासन की मदद से भांग, कंडाली, चीड़, भीमल आदि के रेशों एवं पत्तियों से कपड़ा बनाने की कार्ययोजना तैयार की।
- सडक और जहाँ हम खडे थे उसके बीच में थी खतरनाक बिच्छू झाडियां (जिस उत्तरांचल में कंडाली भी कहते हैं), जिसके शरीर में लगते ही ऐसी खुजली शुरू होती है कि पूछो मत।
- अमर सिंह रावत के आविष्कारों में प्रमुख भीमल, भांग, कंडाली, सेमल, खुगश, मालू तथा चीड़ की पत्तियों से विविध किस्म का ऊनी तागा तथा कपड़ा तैयार करके उसे व्यावसायिक स्वरूप देने की कोशिश रहा।
- यह भी तय किया गया कि शराब के नशे में गांव में उपद्रव मचाने वाले को पहली बार बिच्छू घास (कंडाली) से सजा दी जाएगी और दूसरी बार ऐसा करने पर उससे पांच सौ रुपया अर्थदंड वसूला जाएगा।
- गाँव में रहकर ही सिर्फ स्थानीय भोजन जैसे मंडवे की रोटी, झंगोरा, और कंडाली की काफ्ली (बिच्छु घास की हरी सब्जी) खाकर ही मग्न रहे. और अब वे उत्तराखंड की इस वाद्य-संस्कृति को अमेरिका भी ले जाना चाहते है.
- क्षेत्र के तैला, धारकोट, जखनोली, टाट, मूसाढुंग, कुमडी, बुडोली, चाका, फलाटी, पूर्वी चाका, जैली, पाली, कंडाली, शीशो, बंदततोली, आदि गांवों को पेयजल आपूर्ति करने के उद्देश्य से बनाई जा रही तैला-सिलगढ़ पेयजल योजना का कार्य बंद पड़ा हुआ है।