ऑथेलो sentence in Hindi
pronunciation: [ authelo ]
Examples
- मसलन शेक्सपियर के चाहने वालों के लिए उनकी रोमियो जूलियट, हैमलेट, ऑथेलो और जूलियस सीजर जैसे नॉवल्स शॉर्ट में 600 रुपये में 20 के रेट से उपलब्ध हैं।
- उनकी दो ग्रेट ट्रेजडीज मैकबेथ एवं ऑथेलो पर हिंदी में बनी फिल्में मकबूल और ओंकारा को दर्शकों का जितना प्यार है, वह इसका प्रमाण है कि कलम में वाकई ताकत होती है।
- आज से सैकड़ों वर्ष पहले जब शेक्सपियर ने ऑथेलो और हैमलेट जैसी अमर कलाकृतिया लिखीं तो कम से कम यह तो जाहिर हुआ ही कि तब भी पति-पत्नी के संबंधों में खटास होती ही थी।
- सबके ऊपर से बह रहा है समय सब पर छाया है संवादों का उजास सबके हाथ सबके हाथों को छूते हैं नमी है और कंपकंपाहट है मंच पर ऑथेलो है मगर ऑथेलो के भीतर कौन है?
- सबके ऊपर से बह रहा है समय सब पर छाया है संवादों का उजास सबके हाथ सबके हाथों को छूते हैं नमी है और कंपकंपाहट है मंच पर ऑथेलो है मगर ऑथेलो के भीतर कौन है?
- नाटक से पहले भी होते हैं नाटक जैसे कालिदास बार-बार लौट कर जाता है मंच पर घूमता है ऑथेलो पुट आउट द लाइट पुट आउट द लाइट मैकबेथ अपनी हताशा में चीखता है बुझ जाओ नश्वर मोमबत्तियों
- और अपनी माँ के साथ दिल्ली के ‘ आइफेक्स ' सभागृह में शेक्सपियर के प्रसिद्ध नाटक ‘ ऑथेलो ' में केसियों की भूमिका में उतरने के वे यादगार क्षण! उसे याद आता रहा था इलाहाबाद के शांत और साहित्यिक परिवेश में गुजरा अपना बचपन और अपने कवि पिता डॉ. हरिवंशराय बच्चन का स्नेह भरा सान्निध्य।
- कभी कभी ऐसा होता है कि प्रकृति के साथ यह वैमनस्य, यह अंतर्विरोध इतना भयानक रूप ले लेता है कि मानव सत्य की टोह छोड़ कर ऑथेलो की भाँति अन्धी झुंझलाहट और क्षोभ से त्रस्त किसी भुलावे को पकड़ने के लिए, यहाँ तक कि एकदम औघड़ जादू-टोनों तक में पड़ने के लिए विकल हो उठता है।
- सबका अपना एकांत है सबके भीतर बन गए हैं प्रेक्षागृह सबके भीतर है एक नेपथ्य एक ग्रीन रूम, जिसमें मद्धिम सा बल्ब जल रहा है और आईने पर थोड़ी धूल जमी है सब तैयार हैं अपने हिस्से के अभिनय के लिए सबके भीतर है ऑथेलो अपनी डेसडिमोना के क़त्ल पर विलाप करता हुआ विलोम से बचता हुआ कालिदास
- जो ' ह्यूमेनिटेरियन क्लिनिक ' डेस्डेमोना जैसे फूल की हत्या करने वाले ऑथेलो, अपने गर्व और कायरता में शकुंतला जैसी निर्भीक आत्मसम्मानी को अपमानित करने वाले दुष्यंत और यहाँ तक कि बोर्हेस को पढ़ने के बाद यीशू की मुख़बिरी करने वाले जूडास के लिए मन में खुल जाता है वह इस राजनेता-नरेन्द्र मोदी-और उसके जैसे लोगों के लिए हमेशा बंद ही रहता है.