उईगुर sentence in Hindi
pronunciation: [ ueaur ]
Examples
- वो बताते हैं कि उनके साथ स्वीडन में चीन के उईगुर प्रांत की एक लड़की पढ़ती है और वो खुद को चीनी से अधिक पूर्वी तुर्की मानती है और बाकी चीनी छात्र उससे बात नहीं करते.
- अक्साईचिन के जवाब में उईगुर पर दावा भारत ने 1947 में स्वतंत्रता के साथ ब्रिटेन से विरासत में पाए हिस्से की सुरक्षा के लिए चीन के साथ अंग्रेजों की बनाई मैकमोहन रेखा को 1953 में सीमा रेखा घोषित किया।
- तिब्बत मामलों के जानकारों के मुताबिक खंफा कबीले को फिर से मदद देकर अमेरिका नेपाली सीमा से सटे तिब्बती इलाकों में विप्लव को हवा देना चाहता है ताकि पहले से सिक्यांग में उईगुर मुसलमानों से परेशान चीन की मुश्किलों में इजाफा हो सके।
- काश्गर, कशगार, काशगुर या काशी (उईगुर: قەشقەر, चीनी: 喀什, फारसी: کاشغر) मध्य एशिया में चीन के शिनजियांग प्रांत के पश्चिमी भाग में स्थित एक नख़लिस्तान (ओएसिस) शहर है, जिसकी जनसंख्या लगभग ३, ५ ०, ००० है।
- नेपाल में तिब्बती शरणार्थियों पर सख्ती चीनी दबाव में सशस्त्र प्रहरियों की तैनाती नेपाल ने चीनी दबाव में नेपाल ने तातोपानी, मुस्तांग, किमाथंका, हुम्ला के लिमी और दाचरुला के टिंकर में सशस्त्र प्रहरी तैनात कर सिक्यांग में उईगुर मुसलमानों से जूझ रहे चीन को राहत प्रदान कर दी है।
- आखिर उईगुर मुसलमान क्या चाहते हैं? वे जुम्मे की नमाज़ अदा करने, मस्जिदों में वजू करने हेतू नल का पानी मिलने, हज यात्रियों की संख्या में कटौती खत्म करने, रिहाइशी बस्तियों में सूअर के बच्चों का गोश्त न बेचने के साथ ही मांडरिन भाषा न लादे जाने की मांग कर रहे हैं।