आईंसटीन sentence in Hindi
pronunciation: [ aaeenestin ]
Examples
- इस संबंध में शोध करने पर पता चला है कि अल्बर्ट आईंसटीन, लुड्विंग विरजेंस्टाइन जैसी विज्ञान की दुनिया की अनेक महान हस्तियां और वर्तमान समय में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया के बेताज बादशाह और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स भी इसी तरह की मनोस्थिति से ग्रसित रहे हैं।
- मोबाइल और ई-मेल ने छीन लिए हैं-अंतस पर उतरते आखर साइबर-कैफे ने छीन ली है-रौनक डाकघरों की अब उंधते हैं डकिए और लगता है-ले रहे है आबासियां लेटर-बाक्स अक्षर है अब अकाल पर या गूंज रहे हैं-आईंसटीन के सूत्र-‘ E = mc 2 ' के अनुसार शताब्दियों के लिए हमारे इर्द-गिर्द ।
- दरअसल अभी तक यही माना जाता रहा है कि गुमसुम अथवा अलग-थलग से रहने वाले बच्चों का आई. क्यू. कम होता है और इसलिए वे न तो दूसरे बच्चों के साथ घुलते-मिलते हैं, न ही ठीक से बोल पाते हैं और मां-बाप परेशान होकर बच्चों को मानसिक स्थिति बेहतर बनाने वाले स्कूलों या रेजिडेंशियल होम में भर्ती करा दिया करते थे लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि हो सकता है, ऐसे बच्चे आगे चलकर अल्बर्ट आईंसटीन या बिल गेट्स जैसे महान व्यक्ति ही बन जाएं।