अष्टप्रधान sentence in Hindi
pronunciation: [ asetperdhaan ]
Examples
- पर उसके प्रशासकीय कार्यों में सहयोग के लिए आठ मंत्रियों की एक परिषद थी, जिन्हें अष्टप्रधान कहा जाता था ।
- हालांकि शिवाजी के समय अष्टप्रधान को मिले अधिकार न उसे फिर मिल पाये न ही यह फिर कभी पुनर्जागृत हो पायी।
- शिवाजी के ' अष्टप्रधान ' मंत्री परिषद् में आठ प्रधानों में से एक सेनापति को छोड़ कर शेष ब्राह्मण ही थे.
- अष्टप्रधान, मंत्रिमंडल इस प्रकार का था-पेशवा-मुख्य प्रधान या मंत्री मुजुमदार-आमात्य सुरनिस-सचिव वाकनिक-मंत्री सरनौबत-सेनापति दुबीर-सुमंत न्यायाधीश-प्राड़विवाक, जज पंडित राव-धर्माधिकारी या दानाध्यक्ष।
- छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के बाद स्थापित अष्टप्रधान मंत्रिमंडल में से कुछ लोगों की राजकारण के वजह से यह संवेदनशील युवराज काफी क्षतिग्रस्त हुए थे।
- छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के बाद स्थापित अष्टप्रधान मंत्रिमंडल में से कुछ लोगों की राजकारण के वजह से यह संवेदनशील युवराज काफी क्षतिग्रस्त हुए थे।
- राज्याभिषेक के बाद भी पूना के ब्राहमणों ने शिवाजी को राजा मानने से मना कर दिया विवश होकर शिवाजी को अष्टप्रधान मंडल की स्थापना करनी पड़ी [2] ।
- उपर्युक्त अधिकारियों में अन्तिम दो अधिकारी-' पण्डितराव ' एवं ' न्यायधीश ' के अतिरिक्त अष्टप्रधान के सभी पदाधिकारियों को समय-समय पर सैनिक कार्यवाहियों में हिस्सा लेना होता था।
- शासन कार्यों में सहायता के लिए शिवाजी ने मंत्रियों की एक परिषद, जिसे ' अष्टप्रधान ' कहते थे, की व्यवस्था की थी, पर इन्हें किसी भी अर्थ में मंत्रिमंडल की संज्ञा नहीं दी सकती थी।