×

सरगरमी meaning in Hindi

pronunciation: [ sergaremi ]
सरगरमी meaning in English

Examples

  1. परन्तु भाकपा और माकपा ने क्रान्ति से विश्वासघात किया और वे इसी व्यवस्था के अन्दर सत्ता में आने के लिये संसदीय दांवपेच में बड़ी सरगरमी से भाग लेने लगीं।
  2. बहुत सरगरमी से , और प्यार भरकर अपने सफ़ेद झक् कुरते में से एक रुपये का नोट निकालकर मुझे दे देते हैं , ‘‘ जाइए सिंह साहब के साथ।
  3. बाबरी मस्जिद के विध्वंश की जांच कर रही इस आयोग ने सत्रह साल के एक लम्बे अन्तराल के बाद देश के राजनीतिक माहौल में एक नयी सरगरमी पैदा कर दी है ।
  4. इसी कारण चुनावी सरगरमी के बीच आखिरी दौर में जानबूझ कर ऐसा बयान दिया है , ताकि राजनेताओं को मिर्ची लगे और वे प्रतिक्रिया में कुछ बोलें व फिर बहस की शुरुआत हो जाए।
  5. तब वह अपनी आम सरगरमी के साथ शहर में से भागता हुआ गुजरता है और इससे पहले कि मैं रिसीवर रखूँ , वह उद्दिष्ट स्थान पर पहुँचकर मेरे खिलाफ कार्रवाई शुरू कर चुका होता है।
  6. विधानसभा चुनाव की सरगरमी के चलते भारतीय जनता पार्टी के संगठन एवं सत्ता से जुड़े नेताओं द्वारा प्रत्याशी चयन एवं सरकार की योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की बस्तु स्थिति का जायजा लेने जिले में आने से हलचल बढने लगी है।
  7. “ जादू का कुआँ ? ” “ नहें रे बाबा … कुएँ का जादू ” “ एक कुआँ , एक जादू ? ” “ नहीं रे … कुएँ में जादू , जादू में कुआँ ” बड़ी सरगरमी के साथ गाँव शहर बनने के फिराक में लगा है ।
  8. इस समझौते को लेकर देश में राजनीतिक सरगरमी तेज है और केन्द्र में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ( संप्रग) सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे वाम दलों ने इस समझौते के तहत आईएईए के साथ अंतरराष्ट्रीय निगरानी समझौते पर हस्ताक्षर करने की स्थिति में समर्थन वापस लेने की धमकी दे रखा है।
  9. जिन दिनों जनतंत्र को अधिक प्रगतिशील बनाने के लिए वैचारिक सरगरमी थी , या पूंजीवाद , साम्राज्यवाद , तानाशाही और रंगभेद आदि के विरुद्ध संघर्ष और विचार दोनो स्तरों पर आंदोलनों की तीव्रता दुनिया के विभिन्न देशों में थी , उन्ही दिनों दबे हुए अन्य मानव समूहों के साथ साथ महिलाओं का आंदोलन भी सक्रिय हुआ था .
  10. कोतवाली कैराना पुलिस गत बुद्धवार की रात्रि मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर गश्त पर थी कि तभी पंजीठ तिराहे से अपहृत नाबालिग लडकी प्रवीन को बरामद की आसपास काफी तलाशने के बाद भी कोई आरोपी हाथ नही लगा , जहां एक ओर पुलिस द्वारा बरामद की गयी नाबालिग लडकी से पूछताछ जारी है वहीं पुलिस मुख्य आरोपी समेत फरार चल रहे चारों नामजदों को सरगरमी से तलाश करने में जुटी हुई है।
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.