पवित्री meaning in Hindi
pronunciation: [ peviteri ]
Examples
- - इसके बाद प्राणायाम करके गणेश आदि देवताओं एवं गुरुजनों को प्रणाम करें , फिर पवित्रेस्थो वैष्णव्यौ इत्यादि मन्त्र से कुश की पवित्री धारण करके हाथ में लाल फूल, अक्षत और जल लेकर देवी को अर्पित करें तथा मंत्रों से संकल्प लें।
- तर्पण प्रारंभ करने से पूर्व दोनों हाथों की अनामिका अँगुलियों में पवित्री धारण की जाये , पवित्री कुशाओं में गांठ लगाकर इस प्रकार छल्ले (अंगूठी) की तरह बनाई जाती है,जिसमेंकुषाओं के दोनों सिरे मूल एवं अग्र भाग अलग अलग निकलें हुए रहें ,
- तर्पण प्रारंभ करने से पूर्व दोनों हाथों की अनामिका अँगुलियों में पवित्री धारण की जाये , पवित्री कुशाओं में गांठ लगाकर इस प्रकार छल्ले (अंगूठी) की तरह बनाई जाती है,जिसमेंकुषाओं के दोनों सिरे मूल एवं अग्र भाग अलग अलग निकलें हुए रहें ,
- तर्पण प्रारंभ करने से पूर्व दोनों हाथों की अनामिका अँगुलियों में पवित्री धारण की जाये , पवित्री कुशाओं में गांठ लगाकर इस प्रकार छल्ले (अंगूठी) की तरह बनाई जाती है,जिसमेंकुषाओं के दोनों सिरे मूल एवं अग्र भाग अलग अलग निकलें हुए रहें ,
- आलोचना तो पवित्री ( बोल्ड लेटर में) है जिसके बिना कोई भी साहित्य-भोज न तो आरंभ हो सकता है, न पूर्ण, न पवित्र।'' लेखन में मात्रा और ध्यान की महत्ता बताने वाले अरुण कमल की ध्वनियों का संसार बाजारपरक और खाऊ किस्म का लगता है।
- ॐ ऐं ह्रीं क्लीं सर्वतत्त्वं शोधयामि नमः स्वाहा ॥ तत्पश्चात प्राणायाम करके गणेश आदि देवताओं एवं गुरुजनों को प्रणाम करें , फिर 'पवित्रेस्थो वैष्णव्यौ' इत्यादि मन्त्र से कुश की पवित्री धारण करके हाथ में लाल फूल, अक्षत और जल लेकर निम्नांकित रूप से संकल्प करें-
- पवित्री धारण करने के पश्चात एक बड़े पात्र में जल-चांवल-जौ-तिल-दूध-सफ़ेद पुष्प रखें और सामने एक बड़ी थाली ( परात ) रखें,जो श्रद्धालु यज्ञोपवीत ( जनेऊ ) धारण नहीं करते उन्हें तर्पण करते समय जनेऊ धारण जरुर करना चाहिए,अब छ: चरणों में तर्पण प्रक्रिया का प्रारंभ करे
- `पारचून ' में वे लिखते हैं “यदि ईश्वर है तो यह पूरी पृथ्वी उसके लिए पारचून की एक दुकान ही तो है, कविता भी ऐसी ही अच्छी लगती है, ढेर-ढेर चीज़ें, बेइंतहा, सृष्टि की एक अद्भुत नुमाइश-पारचून की दुकान।'' कुल लब्बो-लुआब यह कि आलोचना अगर पवित्री (परसादी) है तो कविता पारचून की दुकान।
- याम करके गणेश आदि देवताओं एवं गुरुजनों को प्रणाम करें , फिर 'पवित्रेस्थो वैष्णव्यौ' इत्यादि मन्त्र से कुश की पवित्री धारण करके हाथ में लाल फूल, अक्षत और जल लेकर निम्नांकित रूप से संकल्प करें- चिदम्बरसंहिता में पहले अर्गला, फिर कीलक तथा अन्त में कवच पढ़ने का विधान है, किन्तु योगरत्नावली में पाठ का क्रम इससे भिन्न है।
- तदनुसार शवयात्रा की तैयारी कर लिए जाने पर प्रमुख संस्कारकर्ता अपनी मध्यमा अंगुली में कुशा की “ पवित्री ' धारण कर यव , जल , पुष्प आदि के साथ संकल्पपूर्वक जौ / चावल के आटे के पाँच पिण्ड तैयार करता है , जिन्हें उनके पृथक्- पृथक् नामों से निम्नलिखित रुपों में मृतक को अर्पित किया जाता है।