×

निभृत meaning in Hindi

pronunciation: [ nibherit ]
निभृत meaning in English

Examples

  1. उस वक्त स्नानागार के फव्वारे के मुख से गुलाब-सुगंधित जल-धारा छूटती रहती और उस नितांत शीतल निभृत कक्ष में संगमरमर-जटित स्निग्ध शिलासन पर बैठकर अपने कोमल नग्न पदपल्लवों को जलाशय की निर्मल जलराशि में फैलाए फारस देश की तरुण रमणियां स्नान से पूर्व केश बिखेरे गोद में सितार लिए द्राक्षावन की गजलें गाती रहती थीं।
  2. कामना-तरंगों से अधीर जब विश्वपुरुष का हृदय-सिन्धु आलोड़ित , क्षुभित, मथित होकर, अपनी समस्त बड़वाग्नि कण्ठ में भरकर मुझे बुलाता है, तब मैं अपूर्वयौवना पुरुष के निभृत प्राणतल से उठकर प्रसरित करती निर्वसन, शुभ्र, हेमाभ कांति कल्पना लोक से उतर भूमि पर आती हूँ, विजयिनी विश्वनर को अपने उत्तुंग वक्ष पर सुला अमित कल्पों के अश्रु सुखाती हूँ.
  3. माननीय साहनीजी , ' चर्चामंच ' पर बच्चनजी पर मेरे संस्मरण की चर्चा करने के लिए आभारी हूँ ! संस्मरण के ये सारे प्रसंग वर्षों से मन के निभृत एकांत में दबे पड़े थे और कभी चुभते थे , कभी गुदगुदाते थे तथा कभी-कभी उद्विग्न कर देते थे , लेकिन उन्हें लिखने का साहस नहीं जुटा पाता था .
  4. मैं साज-सज्जा छोड़कर प्रसाधन कक्ष के पास शैया पर प्रसन्न तन से आंखें बन्द कर लेटा रहता- उस वायु की अरावली के उस पर्वत-कुंज के समस्त मिश्रित सौरभ में मानो मेरे चारो ओर प्रचुर प्रेम , अनेक चुंबन, अनेक कोमल कर-स्पर्श निभृत अंदकार को भरकर तैरते रहते, कानों के पास प्रचुर कलगुंजन सुनाई देता, और मेरे माथे पर सुगन्धि निःस्वास आकर टकराते।
  5. कामना-तरंगों से अधीर जब विश्वपुरुष का हृदय-सिन्धु आलोड़ित , क्षुभित , मथित होकर , अपनी समस्त बड़वाग्नि कण्ठ में भरकर मुझे बुलाता है , तब मैं अपूर्वयौवना पुरुष के निभृत प्राणतल से उठकर प्रसरित करती निर्वसन , शुभ्र , हेमाभ कांति कल्पना लोक से उतर भूमि पर आती हूँ , विजयिनी विश्वनर को अपने उत्तुंग वक्ष पर सुला अमित कल्पों के अश्रु सुखाती हूँ .
  6. प्रिय श्रीवास्तव जी / आनंदित कर दिया रचना ने / एक एक शब्द चुन चुन कर मोतियों की माला तयार कर दी आपने / मदमदाती , गुदगुदाती , दावाग्नि , मन-मस्तिष्क का निभृत एकांत , प्रलय शून्य सन्नाटा महासागरीय उत्ताल भुजा , मोहित मृग , वीणा के झंकृत तार / मुझे भी मोहित मृग की तरह मोहित कर दिया , लगा जैसे वास्तव में कुछ पढ़ रहे हैं / धन्यवाद //
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.