तीर्थ स्थली meaning in Hindi
pronunciation: [ tireth setheli ]
Examples
- तीर्थ स्थली पुरी में भगवान जगन्नाथ के उस बहुत बड़े मंदिर में जा कर , उस ने जहां कहीं भी मूर्तियां, तस्वीरें और फल- फूल चढ़ाए हुए स्थान देखे, वह श्रद्धा और आदर से उन के सामने नतमस्तक हो कर अपना शीश झुकाता रहा ।
- सिर्फ लोगो को फर्क बतलाया जा रहा है कि हम सबकी तीर्थ स्थली मां सूर्यपुत्री ताप्ती के प्रति हमारी श्रद्धा एवं आस्था में तथा चम्बल नदी के बीहडो में पनाह लेते डाकुओ की सोच में प्रदेश की भगवा सरकार की क्या सोच है .
- महाभारत कालीन प्राचीन धर्म नगरी एवं तीर्थ स्थली पुष्पावती नाम से प्रसिद्ध गंगा किनारे गढ़मुक्तेश्वर के निकट गुरु द्रोणाचार्य की तपस्या स्थली , कौरव , पांडवों की परीक्षा स्थली , एकलव्य की साधना स्थली , इस समय परगना पूठ के नाम से जानी जाती है।
- पारसनाथ स्टेशन से विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थली “ शिखर जी ” की दुरी मात्र बीस किलोमीटर है ! पूरी पहाड़ की परिक्रमा सताईस कलोमीटर की है , आपके लिए मील का पत्थर साबित होगा ! मैं आपको इसके लिए निमंत्रण देता हूँ ! चले आइये !!
- मेड़ता छोड़ने के बाद वह अपने परिवार व साथी सरदारों के साथ वीरों की तीर्थ स्थली चितौड़ के लिए रवाना हो गया | उस ज़माने में चितौड़ देशभर के वीर योद्धाओं का पसंदीदा तीर्थ स्थान था मातृभूमि पर मर मिटने की तम्मना रखने वाला हर वीर चितौड़ जाकर बलिदान देने को तत्पर रहता था |
- यह तीर्थ स्थली जह्न्सी रेलवे स्टेशन से ७ कि . मी . एवं बस स्टैंड से ३ कि . मी . दूरी पर झाँसी ( Jhansi ) कानपूर रास्ट्रीय राजमार्ग पर बने मेडिकल कालेज से गेट नंबर २ के सामने लगभग आधा कि . मी . दूर मनोरम पहाड़ी कि तलहटी में स्थित है !
- कुरुक्षेत्र , 23 -मार्च ( विनोद खंगुरा ) : अखिल भारतीय सैनिक क्रांति चेतना मंच चंडीगढ़ की ओर से आयोजित शहीदी दिवस के मौके पर पहुंचे तीर्थ स्थली और धर्मनगरी में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र व सांसद अभीजीत मुखर्जी , शहीदों दी श्रधान्जली और कहा कि बार्डर पर देश के लिए शहादत देने वाले जवानों का पूरा देश पर कर्ज है।
- भोगोलिक अवस्तिथि- शिल्प संस्कृति और लोककला के अनूठे संगम व ऋषि मुनियों की तपो भूमि एवं साहित्य कारों के रस से सिंचित की ह्रदय स्थली वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की कर्मभूमि झाँसी ( Jhansi ) नगर के अत्यंत मनोरम पहाड़ी की तलहटी में ग्राम करगुवां ( Karguwan Ji ) है ! यह तीर्थ स्थली ग्राम करगुवां की ९ एकड़ भूमि पर अवस्थित है !
- अजेय ही रहा है लेकिन इस दुर्ग की कई दुखांत घटनाये भी है जिस महाराणा कुम्भा को कोई नहीं हरा सका वही परमवीर महाराणा कुम्भा इसी दुर्ग में अपने पुत्र उदय कर्ण द्वारा राज्य लिप्सा में मारे गए | कुल मिलाकर दुर्ग एतिहासिक विरासत की शान और शूरवीरों की तीर्थ स्थली रहा है माड गायक इस दुर्ग की प्रशंसा में अक्सर गीत गाते है :