क्षमा योग्य meaning in Hindi
pronunciation: [ kesmaa yogay ]
Examples
- श्री मुथा ने साफ कहा कि क्लब की यह हरकत क्षमा योग्य नहीं है , उसे ब्लेक लिस्ट किया जाएगा और उसके बारे में देश में होने वाली सभी स्पर्धाओं को जानकारी भेजी जाएगी , ताकि इस टीम को किसी भी स्पर्धा में खेलने के लिए प्रवेश न दिया जाए।
- संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू की दया याचिका स्वीकार की जा सकती है तो बलात्कार के आरोपियों को भी सुधरने का अवसर मिलना चाहिए , हालांकि इस तरह का अपराध किसी भी हाल में क्षमा योग्य नहीं है , फिर भी इंसानियत के नाते इन्हें सुधरने का मौका दिया जाना चाहि ए. .. !
- यदि हवा पानी , बिजली से उची मकान और चिमनी धराशायी होने लगे तो इस दूनियॉं में ऊँची निर्माण ही बंद हो जाती ,इसका अर्थ यह हुआ कि तड़ित चालक ही निर्माण कार्य के साथ आगे नहीं बढाया गया ,यदि ऐसा होता हैं तो बहुत बड़ी खामि को किसी भी हालत में क्षमा योग्य नहीं माना जा सकता हैं ।
- यदि बन्दे को अमल पर विवश किया गया होता तो वह उन आदेशों का भी पाबन्द होता जिनकी वह शक्ति नहीं रखता , और यह बात असत्य है , और यही कारण है कि यदि अनजाने में या भूल से या विवश ( मजबूर ) किए जाने पर उस से कोई अवज्ञा ( पाप ) हो जाए तो उस पर कोई द्वोष नहीं , क्योंकि वह क्षमा योग्य ( मा ' ज़ूर ) है।
- यह उन मूर्खों का आलाप था , जो सिर्फ हिंदुओं की स्वतंत्रता चाहते थे , और इस बात से उन्हें कोई मतलब नहीं था कि यदि १ ८ ५ ७ का विद्रोह ( दुर्भाग्य से ) सफल हो जाता , तो अलग-अलग रियासतों की स्वतंत्र सत्ताएं उन्हीं व्यवस्थाओं को जीवित रखतीं , जिनमें अछूतों को समस्त मानवाधिकारों से वंचित रखा जाता , विधवा को जिंदा जलाया जाता , मासूम बच्चों की बलि दी जाती , अरयाश सामन्त चाहे जिस लड़की का अपहरण कराते और बलात्कार करते और ब्राह्मण की हर हिंसा और बर्बरता क्षमा योग्य होती।