×

आश्रयहीन meaning in Hindi

pronunciation: [ aasheryhin ]
आश्रयहीन meaning in English

Examples

  1. 72 घंटे की भारी बारिश के कारण दक्षिण 24 परगना जिले में सैकड़ों लोग आश्रयहीन हो गये क्योंकि नदियों के तट टूट जाने के कारण उनके घर और खेतों में पानी घुस आया ।
  2. सरकारी कागजों पर भले ही जनता के मौलिक अधिकार सरकार ने दे दिए हों लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आम आदमी आज भी गरीबी , भुखमरी, आश्रयहीन, अशिक्षा, महगाई, बिमारी असुरक्षा का शिकार है।
  3. डालीगंज से यहां पहुंचे लोगों ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए आश्रयहीन आवास योजना , पीर नगर , वसंत कुंज , के घरों , जो खाली पड़े हुए थे , में रहना शुरू कर दिया।
  4. इससे परिवार वालों को कोई नुकसान भी हो सकता है ? - अकाल मृत्यु को प्राप्त हुआ इंसान एकदम आश्रयहीन सूक्ष्म शरीरी और हक्क बक्क टायप स्थिति में हो जाता है - अरे ये क्या हुआ ? जैसा ।
  5. अगर फिल्म में कोई मन को छूनेवाली बात है तो जमाल और लतिका का प्रेम है , जो आश्रयहीन और अनाथ बच्चों में भी उतना ही मौलिक और निश्छल हो सकता है , जैसा सामान्य तौर पर होता है।
  6. मौज ही मौज थी आखिर नेता जी की पांचो ………………… ! . ! एक बेटे ने शराब के नशे में अपनी गाडी से सड़क पर सोने वाले आश्रयहीन कई लोगों को इस जीवन से मुक्ति प्रदान कर दी थी .
  7. और आया भी तो कब , आधीरात को जब बच्चे, बुजुर्ग, महिला सत्याग्रही सोये थे ? जिस पुलिस पर देश की आंतरिक सुरक्षा का भार होता है वह कैसे आधीरात को हज़ारों लोगों को आश्रयहीन बनाकर बर्बरता पूर्वक खदेड़ने का दुसकृत्य करती है?
  8. ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी का उत्तरदायित्व मात्र सूचना देना ही नहीं होगा अपितु वह मामले का अनुश्रवण कर सम्बंधित आश्रयहीन व्यक्ति को अविलम्ब आवश्यक सहायता भी उपलब्ध कराना सुनििश्चत करेंगे ताकि आवश्यक आश्रय के अभाव में कोई जनहानि न हो।
  9. माननीय उच्चतम न्यायालय ने भी अभियान की इस दलील को स्वीकारते हुए १० फरवरी २०१० को यह आदेश दिया था कि सरकारें तत्काल प्रभाव से ६ माह के भीतर समस्त शहरी क्षेत्रों में आश्रयहीन लोगों की अनिवार्य रूप से पहचान करें ।
  10. उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को सूचना प्राप्त होने पर उनका यह उत्तरदायित्व होगा कि ऐसे आश्रयहीन व्यक्तियों को वे सभी मूलभूत सुविधायें जनपद में उपलब्ध विभिन्न विभागों के माध्यम से मिल जायें जिसकी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है।
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.