×

हर्षपूर्वक meaning in Hindi

pronunciation: [ hersepurevk ]
हर्षपूर्वक meaning in English

Examples

  1. इस पुरस्कार धर्म जाति का कोई बंधन नहीं है किसी भी धर्म-सम्प्रदाय का व्यक्ति अगर इस पुरस्कार की पात्रता रखता है तो उसे अत्यंत हर्षपूर्वक यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
  2. बातों-बातों में मैने भी उसकी बीड़ी से दो कश ले लिये और वह हर्षपूर्वक कल रात मिलने का वचन दे , सीटी बजाता, लाठी ठोकता मोहल्ले के शेष भाग की निगरानी करने चल पड़ा।
  3. 28 - 30 उस समय देवताओं के मध्य में खड़े भगवान् सूर्य ने प्रसन्न होकर श्रीरामचन्द्रजी की ओर देखा और निशाचराज रावण के विनाश का समय निकट जानकर हर्षपूर्वक कहा - रघुनन्दन ! अब शीघ्रता करो।।
  4. ऐसे में उसका ( अभि ) मान रहित भाव ( हनुमान ) फ़िर से उसके लिये संजीवनी ( पुनः जीवनदायी ) का कार्य करता है ) परमात्म सत्ता ऐसे भक्त को हर्षपूर्वक ह्रदय से लगाती है ।
  5. उद्घाटक श्री मोतीलाल ओसवाल ने स्कूल की उपलब्धियों तथा काशीनाथ गाड़ियाजी के सत्कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के विकास के लिए जब भी उनसे संपर्क किया जायेगा , वह हर्षपूर्वक योगदान करने के लिए तैयार हैं।
  6. इतना ही दायित्व यदि साधक पूरा कर डाले , तो निर्मम होना सहज तथा स्वाभाविक हो जायेगा ; कारण कि जब साधक वास्तविकता की ओर अग्रसर होता है , तब समस्त सृष्टि और उसके आश्रय तथा प्रकाशक उसे हर्षपूर्वक अपनाते हैं ।
  7. कामासुर ने हर्षपूर्वक निवेदन किया- ' नाथ ! मैं समस्त ब्रह्माण्ड को अपने अधीन करना चाहता हूँ , इसलिए आप वही वर दें , जिससे मैं त्रैलोक्याधीश बन सकूँ और मृत्यु को भी जीत लूँ और मुझे कभी किसी का भय विचलित न कर पावे।
  8. यह सोचकर कि अब बादशाह की कृपादृष्टि होने के कारण दिन पर दिन उन्नति होती जाएगी वह हर्षपूर्वक पालकी पर सवार होकर अपने घर की ओर चला परंतु विष का असर बहुत कड़ा होने के कारण अपने घर पहुँचने से पहले ही वह दूसरे घर पहुँच गया।
  9. इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता ने नव निर्वाचित संसद के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संसद को अपने मौलिक और महत्वपूर्ण दायित्व के निष्पादन में विभिन्न राजनीतिक पहलुओं से गतिशील और हर्षपूर्वक रहते हुए नैतिक और वित्तीय लिहाज से पाक व पवित्र होना चाहि ए . .....
  10. परन्तु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो आप के जीवन में स्वयं को बिखेर देते हैं अथवा आप किसी दूसरे के जीवन में स्वयं को हर्षपूर्वक बिखरा जाते हैं और जो बिखरता है उसकी खुशबू सारी उम्र उस व्यक्ति को महकाती रहती है जिसके जीवन में वह स्वयं को बिखेर आता है ।
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.