पवित्री meaning in Hindi
pronunciation: [ peviteri ]
Examples
- आलोचना तो पवित्री ( बोल्ड लेटर में ) है जिसके बिना कोई भी साहित्य-भोज न तो आरंभ हो सकता है , न पूर्ण , न पवित्र।
- क्या मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता , विद्यार्थियों और शिक्षकों व शहीद मेला आयोजक को व धर्म स्थान पवित्री करण मिशन से अपने इस कुकृत्य के लिए क्षमा याचना करेंगे।
- दोनों हाथों की अनामिका ( छोटी तथा बड़ी उँगलियों के बीच की उंगली) में कुश (एक प्रकार की घास) की पवित्री (उंगली में लपेटकर दोनों सिरे ऐंठकर अंगूठी की तरह छल्ला)
- पुजन विधि-सर्व प्रथम शुध्द होकर पश्चिमाभिमुख ( क्योकि महालक्ष्मी कि रात्रि कालीन पुजा पश्चिमाभिमुख हो कर ही की जाती है ) हो कर बैठ जाये फिर सर्वप्रथम पवित्री करण करे !
- मां अष्टभुजीदुर्गा की अर्चना के समय शुद्ध आसन पर बैठकर आचमन , पवित्री धारण, शरीर शुद्धि आसन शुद्धि, पूजन सामग्री, रक्षादीपप्रज्वालन, स्वस्ति वाचन, पूजा संकल्प तदङ्गभूतश्रीगणेश नवग्रह एवं भगवती गौरी का स्मरण पूर्वक पूजन करना चाहिए।
- मां अष्टभुजीदुर्गा की अर्चना के समय शुद्ध आसन पर बैठकर आचमन , पवित्री धारण, शरीर शुद्धि आसन शुद्धि, पूजन सामग्री, रक्षादीपप्रज्वालन, स्वस्ति वाचन, पूजा संकल्प तदङ्गभूतश्रीगणेश नवग्रह एवं भगवती गौरी का स्मरण पूर्वक पूजन करना चाहिए।
- याम करके गणेश आदि देवताओं एवं गुरुजनों को प्रणाम करें , फिर ‘पवित्रेस्थो वैष्णव्यौ' इत्यादि मन्त्र से कुश की पवित्री धारण करके हाथ में लाल फूल, अक्षत और जल लेकर निम्नांकित रूप से संकल्प करें- ॐ
- अवधिया जी का फैन होने के लिये स्वयं को सराहा और मैं तो मैं ! पुराना भ्रम सिर उठा बैठा - कहीं कास मूँज तो नहीं ? यह प्रश्न अचानक उठा और पवित्री की स्मृति हो आई।
- आपके गोबर-आख्यान की असलियत यह है कि भैंस और गाय के गोबर की तुलना करते वक्त आप इतना भी नहीं समझते कि गाय के गोबर को पवित्री की हैसियत का सिरा आखिरकार किन सामाजिक प्रभुओं से जुड़ता है।
- आचमन के बाद हाथ धोकर अपने ऊपर जल छिड़के अर्थात् पवित्र होवें , फिर गायत्री मंत्र से शिखा बांधकर तिलक लगाकर कुशे की पवित्री (अंगूठी बनाकर) अनामिका अंगुली में पहन कर हाथ में जल, सुपारी, सिक्का, फूल लेकर निम्न संकल्प लें।