तीरन्दाजी meaning in Hindi
pronunciation: [ tirendaaji ]
Examples
- राज्य के 13 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के अध्ययनरत बालक-बालिकाओं हेतु डे-बोर्डिग कोचिंग स्कीम के अन्तर्गत राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के प्रशिक्षकों द्वारा भरतपुर में कुश्ती , सीकर में बास्केटबाल , चूरू में वॉलीबाल , झुन्झुनु में एथलेटिक्स , जयपुर में कबड् डी एवं उदयपुर में तीरन्दाजी में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
- देखा जाये तो बाबरी मस्जिद का मुद्दा भाजपा के लिये ऐक ऐसा मोहरा था जिसके बल पर सियासत का खेल बदस्तूर जारी था और उत्तर-प्रदेश में भाजपा की गहरी पैठ थी इस कल्याण नाम की छाप ने अपनी तीरन्दाजी से उस मुद्दे की सुलगती चिंगारी को देखते-देखते भाजपा की उत्तर प्रदेश में मौत कर डाली .
- इसी प्रकार श्री रितुल चटर्जी ( वाराणसी ) ने तीरन्दाजी में रजत पदक , उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत कु 0 सोनिया चानू ( गृह राज्य मणिपुर ) ने भारोत्तोलन में रजत पदक , श्री अनुज चौधरी ( मुजफ्फरनगर ) ने कुश्ती में रजत पदक , श्री तुषार खण्डकर ( झांसी ) तथा श्री दानिश मुर्तजा ( इलाहाबाद ) ने हॉकी में तथा श्री आशीष ( इलाहाबाद ) ने जिमनास्टिक में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया।
- सन १ ९ ६ ७ में दिल्ली नगर निगम के महापौर से शुरू हुई उनकी राजनीतिक यात्रा में कई महत्वपूर्ण पडाव आये जिनमें १ ९ ७७ की तत्कालीन जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष , १ ९ ८ ० से १ ९ ८ ४ तक भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल के उपनेता से लेकर अखिल भारतीय तीरन्दाजी संघ व भारतीय ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष पद के प्रमुख दायित्वों का निर्वहन उन्होंने कुशलतापूर्वक किया है।
- माननीया मुख्यमन्त्री जी ने आजमगढ़ के श्री ओंकार को निशानेबाजी में , कु 0 रेणु बाला स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ को भारोत्तोलन में , कु 0 अल्का तोमर मेरठ को कुश्ती में और श्री इमरान हसन खॉ बरेली को निशानेबाजी में स्वर्ण पदक प्राप्त करने एवं श्री रितुराज चटर्जी वाराणसी को तीरन्दाजी में , कु 0 सोनिया चानू स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ को भारोत्तोलन में रजत , कु 0 बबिता कुमारी मेरठ को कुश्ती में रजत पदक और इलाहाबाद के आशीश को जिम्नास्टिक में रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करने पर इनके उपलब्धि की मुक्तकंठ से सराहना की।