तकिया-कलाम meaning in Hindi
pronunciation: [ tekiyaa-kelaam ]
Examples
- मैं तो यह भी सोचने लगा हूं कि रात को मोहल्ले में घूम-घूमकर , सीटी बजाकर लोगों को होशियार करने के लिए चिल्लाने वाले नेपाली पहरेदार को अपना तकिया-कलाम ‘ जागते रहो ‘ से बदलकर ‘‘ मांगते रहो ‘‘ कर देना चाहिए।
- अब भला एक महिला ९०० कि . मी.की यात्रा करके किसी दूसरे शहर से बेनामी टिप्पणी करने क्यों आयेगी फिर मैंने उस टीप्पणी में चार बार प्रयुक्त एक शब्द को चिन्हित किया और उस ब्लोगर तक पहुँचाने में सफल हो गया जिसका तकिया-कलाम वही शब्द है ।
- जो सिर्फ प्रभु का सिमरण एक तकिया-कलाम की तरह ले रहे है , जिनसे सिफॅ उन्हें प्रभु का भ्रम है, वो प्रभु के डर की वजह से वो सुमिरन कर रहे है, आप ये बताईये कि ये करने से क्या होगा? कब तक ये ढोंग चलता रहेगा?
- सारे समय हँसी-मजाक , मस्ती-मुझे तो बस यही याद है . ' बाबा मौज करेगा ' ताली बजाते हुए , फकीरी अंदाज में वह इस तकिया-कलाम को बोलकर घर में कभी भी किसी भी चिंताजनक या तनाव के माहौल को क्षणभर में हलका कर देते .
- ( हालांकि आपने मेरे नाम का नहीं, तकिया-कलाम का इस्तेमाल किया और आपके लेबल में वही सारे शब्द मैं जिनका मैंने अपनी पोस्ट में इस्तेमाल किया है )...इस सारी बातों से इतनी बात समझ में आती है कि वो पोस्ट मेरे पोस्ट के जवाब में लिखी गयी थी....और आज आपने पोस्ट लिखीसच ! ज़माना बदलता है...खुशदीप....आपने रिश्तों के इस्तेमाल पर बात कह दी..'ज़माना बदल गया है...पहले रिश्ते प्यार के लिए होते थे, चीज़ें इस्तेमाल करने के लिए..
- ( हालांकि आपने मेरे नाम का नहीं, तकिया-कलाम का इस्तेमाल किया और आपके लेबल में वही सारे शब्द मैं जिनका मैंने अपनी पोस्ट में इस्तेमाल किया है )...इस सारी बातों से इतनी बात समझ में आती है कि वो पोस्ट मेरे पोस्ट के जवाब में लिखी गयी थी....और आज आपने पोस्ट लिखीसच ! ज़माना बदलता है...खुशदीप....आपने रिश्तों के इस्तेमाल पर बात कह दी..'ज़माना बदल गया है...पहले रिश्ते प्यार के लिए होते थे, चीज़ें इस्तेमाल करने के लिए..