ठुकरा देना meaning in Hindi
pronunciation: [ thukeraa daa ]
Examples
- हलाकि पुरूस्कार मिलना या उसे ठुकरा देना ना तो उत्कृष्टता की गारंटी होता है और ना ही किसी अच्छे साहित्यकार का मापदंड ( क्यूँ कि वजहें अलग हो सकती हैं . )
- इंसानी रिश्तों में स्वार्थ पनपने से रिश्ते खराब होते हैं यह सर्वविदित सत्य है , लेकिन इरादों को भापें बिना सिर्फ़ ग़लतफ़हमी में पड़कर किसी रिश्तों को ठुकरा देना क्या उचित है ?
- इसीलिये अनुभवियों और जानकारों का सीख होती है कि किसी को सिर्फ इसलिये गले मत लगाओ कि वह नया है , और पुराना सोचकर ही किसी को ठुकरा देना भी जायज नहीं है।
- सेन का मानना है कि मानवीय आनंदानुभूति , गरीबी निवारण और अपने श्रम के उत्पादन का आनंद उठाने के अधिकार पर आधारित किसी भी दावे को निराधार कहकर ठुकरा देना सहज नहीं है ।
- और हरगिज़ वो तुम्हें अल्लाह की आयतों से न रोकें बाद इसके कि वो तुम्हारी तरफ़ उतारी गई ( 9 ) ( 9 ) यानी काफ़िरों की बहकाने वाली बातों में न आना और उन्हे ठुकरा देना .
- इतिहास के इस मोड़ पर , जब महिलाओं की आज की पीढ़ी ने लैंगिक वर्चस्व को अस्वीकार करने की तैयारी दिखाई है , तो इस बोझ से फिर से उन्हें दबाने के प्रयासों को उन्हें सिरे से ठुकरा देना चाहि ए.
- इतना लंबा शासनकाल होने के बावजुद किसी भ्रष्टाचार के मामले में लिप्तता न होना , पार्टी के अनुशासन में रहना और अनुशासन के लिये प्रधानमंत्री के पद को ठुकरा देना, जनता की आवाज बुलंद करते रहना, ये भी कोई कैरीयर हुवा क्या?
- पाकिस्तान की जेल में सरबजीत के साथ हुई हरकत और फिर उसके इलाज के सिलसिले में भारत की प्रार्थनाओं को इस्लामाबाद द्वारा ठुकरा देना इसी बात का प्रमाण है कि समूचे घटनाक्रम ने पाकिस्तान के बजाए हमें ही ज्यादा शर्मिंदा किया है।
- मेरा ये मानना है कि अभिनय के लिए अगर किसी मंच से शबाना आज़मी और राखीं सावंत एक साथ सम्मानित हो रही है तो उस सम्मान की गरीमा को बनाए रखने के लिए शबाना आज़मी को उस एहतराम को ठुकरा देना चाहिये !
- अब जे . पी.सी. की मांग करने बाली केंद्र की प्रमुख बिपक्षी दल भाजपा के इस मांग को यह कहकर ठुकरा देना की बीजेपी का यह मांग न्यायिक कम राजनीतिक ज्यादा लगता है ,मेरे समझ से यह न तो युक्तिसंगत है और न हीं बिधिसम्मत.