गणेश चौथ meaning in Hindi
pronunciation: [ ganesh chauth ]
Examples
- शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष मुकेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि 18 सितंबर को जानकी रतन मंदिर से श्री गणेश चौथ शोभायात्रा निकलेगी और कटना नदी में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया जाएगा।
- जो माता अपने पुत्रों के लिए आज व्रत रख रहीं हैं वो खीचिडी आदि का दान तो कर सकतीं हैं किन्तु गणेश चौथ का व्रत होने के कारण खीचिडी नहीं खा सकती हैं .
- उदाहरणार्थ काशी में शिवरात्रि , अयोध् या में रामनवमी , मथुरा में कृष् णाष् टमी , महाराष् ट्र में गणेश चौथ जैसे कुछ पर्व खास खास जगहों पर अधिक धूमधाम से मनाए जाते हैं।
- गणेश चौथ , जन्माष्टमी, दशहरा जैसे त्योहारों पर तो चंदा लेने वालों की दुकानें खुल जाती हैं और वे वर्ष भर उसी पर बिता देते हैं अब सरकार को चाहिए कि सडक पर होने वाले नाटक बंद हो क्या सरकार में है इतना दम?????
- गणेश चौथ की पावन तिथि २३ अगस्त , २००९ को, गणेश वंदना एवं सरस्वती माँ की उपासना के साथ सम्माननीय मुख्य अतिथि, टोराण्टो में भारतीय कोंसुलावास के कोंसुल श्री तीरथ सिंह जी के कर-कमलों द्वारा 'काव्य हीरक' का लोकार्पण सम्पन्न होना था पर वो पहुँच न सके।
- गणेश चौथ से अनंत चौदस तक रखी जाने वाली प्रतिमाएं , या प्रथम से लेकर नवमीं तक रखी जाने वाली दुर्गा प्रतिमाएं , [ इसमें विश्वकर्मा मूर्ति आदि भी जिस तरह शामिल है ] , अन्तिम दिन जिस तरह नदियों में बहाई जाती है , इसका सवाब क्या है ?
- इस माह में पहला त्यौंहार चतुर्थी व्रत का आता हैं| जिसमें गणेश चौथ का व्रत पति और संतान की लम्बी आयु के लिये किया जाता हैं | और चंद्र दर्शन के पश्चात भोजन करते हैं | बासेडा भी इस माह के सोमवार शुक्रवार या बुधवार को करना चाहीये| रात को बना हुआ खाने का शीतला माता के भोग लगा के वो ही लेना चाहीये | उसके पहले गर्म वस्तु खाना वर्जित हैं| इस पखवाडे में वरुथिनी नामक एकादशी आती हैं| बदी में ही अमावस्या आती
- आओ बच्चो मिलकर आओ गणपति जी को शीश झुकाओ गणेश चौथ की सुन लो बात मिलेगी लड्डू की सौगात आए जब यह दिवस पावन शिव-गौरी हो अतिप्रसन्न गौरी माँ जब मायके जाए गणपति माँ को लेकर आए इसे देख के खुश हो शिवशँकर प्यारा सुत उनका लम्बोदर होता गणपति का जन्मदिन हर्षित करते है सबका मन जिस पर गर्वित हो माता-पिता जिसने सबका ही मन जीता वह गणपति सबका प्यारा है सारी दुनिया से न्यारा है आओ मिल-जुल के करें पूजन होगा अपना भी मन पावन . ........................................