×

कुर्बान होना meaning in Hindi

pronunciation: [ kurebaan honaa ]
कुर्बान होना meaning in English

Examples

  1. इसके बावजूद इस तथ्य को छिपाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा कि विकास के नाम पर जिनसे कुर्बानी की अपेक्षा की जाती रही है या फिर जिन्हें कुर्बान होना पड़ा है , उनमें से ९० फीसदी आदिवासी एवं अन्य जंगलवासी हैं ।
  2. नेता लोगो के बच्चे के नसीब में देशके खून सींचना देश के लिये कुर्बान होना नहीं जानते क्यूँ की उसे तो केवल प्रधान बापों ने यह बात सिखा कर सेना में भारती करते ही नहीं है , वह तो जन्मसे लिखवाके लाये है केवल गरिबीमें साद रही जनता पर शाशन चलाना.
  3. पर बूंदों की कुर्बानी के आगे फ़ूल भी हो गये नत मस्तक क्योंकि बूंदों ने अपने नन्हें से जीवन को व्यर्थ नहीं गंवाया फ़ूलों को क्षणिक खुशी ही देकर पूरी दुनिया को अहसास कराया कि सबका ही जीवन तो क्षणभंगुर है किसी को छोटी सी खुशी देकर कुर्बान होना ही जीने का दूसरा नाम है।
  4. कुर्बान करना कुर्बान होना दोनों अलग बाते हैं क़ोई अपने बेटे को गलत काम करने पर समाज हित में जेल भेज देता हैं ये हुआ अपने फायदे की क़ुरबानी क़ोई अपने बेटे के गलत काम करने पर भी उसको सजा से बचाता हैं समाज के हित की ना सोच कर ये हुई समाज के हित की क़ुरबानी .
  5. यह धर्मयुद्ध है , जो हमें अपने आप से भी लड़ना है और बाहर भी लड़ना है | यजीद का साथ देकर जीने से अच्छा है इमाम हुसैन की राह में कुर्बान होना | यह बात दिमाग में आते ही शान्ति छाने लगी है | नसें ढीली पड़ने लगी है , तनाव कम हो रहा है , रास्ता दिख रहा है |
  6. बकरा खुशियों से लबालब भरा था उसे मिल रहा था नित नया भोजन ढेर सारा प्यार दुलार कभी सोचा भी ना था इंसान से मिलेगा ऐसा सुन्दर व्यवहार उसे आभास तक ना था कल बकरा ईद पर उसे कुर्बान होना है जिबह होने से पहले मोटा ताज़ा बनना है ज़िंदा है जब तक इतना लाड प्यार मिल रहा है सब के सर पर उसका ही भूत सवार है
  7. sunilदत्त जी नमस्कार , साहसी पोस्ट लिखी है सच तो एकी हमारे राजनेता अंग्रजो की नीति पर राज कर रहे है , फूट डालो राज करो और उसके लिए देश की जाति धर्म को भुनाते है और जनता भी मजहब के नाम पर जातिके नाम पर बटने को तैयार है तो सूरत कैसे बदले पर फिर भी देश हित के लिए सभी हित कुर्बान होना चाहिए चाहे वो अन्ग्रेजीवाद हो या इस तरह का गांधी वाद हो जयहिंद .
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.