उत्तरभाद्रपद meaning in Hindi
pronunciation: [ utetrebhaaderped ]
Examples
- अतः उत्तरभाद्रपद नक्षत्र का अलौकिक संसार से विशेष संबंध माना जाता है तथा इस नक्षत्र के प्रबल प्रभाव में आने वाले जातकों का अलौकिक तथा असाधारण मान्यताओं के प्रति झुकाव न्युनतम स्तर से उच्चतम स्तर तक हो सकता है तथा ऐसे कुछ जातकों को तो वास्तव में ऐसी शक्तियों के साथ जुड़े पाया भी गया है।
- परन्तु यहाँ यह बात ध्यान देने योग्य है कि उत्तरभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव में आने वाले जातक अपनी ऊर्जा का प्रयोग सकारात्मक तरीके अर्थात समाज की भलाई आदि के लिए करते है जबकि पूर्वभाद्रपद के प्रभाव में आने वाले जातक इस नक्षत्र से मिली ऊर्जा का प्रयोग नकारात्मक तरीके जैसे हिंसा तथा विनाश के लिए भी कर सकते हैं।
- वैदिक ज्योतिष के अनुसार चारपाई के पिछले हिस्से को उत्तरभाद्रपद नक्षत्र के प्रतीक चिन्ह के रूप में माना जाता है तथा कुछ वैदिक ज्योतिषियों का यह मानना है कि यह चारपाई कोई साधारण चारपाई ना होकर शव को रखने के लिए प्रयोग की जाने वाली चारपाई है जिसका वर्णन पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में भी किया गया है तथा यह उसी चारपाई का पिछ्ला भाग है।
- यहाँ पर यह बात ध्यान देने योग्य है कि पिछले नक्षत्र अर्थात पूर्वभाद्रपद नक्षत्र का संबंध भी भगवान शिव से दिखाया गया है तथा यह संबंध अजा एकपद के कारण है जो भगवान शिव के रूद्र रूप का ही एक हिस्सा है परन्तु उत्तरभाद्रपद नक्षत्र से भगवान शिव का संबंध उनके नम्र तथा दयालु रूप में है ना कि पूर्वभाद्रपद नक्षत्र के तरह रूद्र रूप में।