×

आँख-मिचौनी meaning in Hindi

pronunciation: [ aanekh-michauni ]
आँख-मिचौनी meaning in English

Examples

  1. जो चन्द्रमा पूनम की रात में चाँदी की परात की तरह चमकता दिखाई देता है , वही थोड़ी देर बादलों से आँख-मिचौनी खेल कर कच्ची बर्फ के गोले सा धूमिल भी हो जाता है .
  2. इन्हीं महलों में प्रवेश द्वार के अन्दर डोली महल से पूर्व एक भूल-भूलैया है , जहाँ राजे-महाराजे अपनी रानियों और पट्टरानियों के साथ आँख-मिचौनी का खेल खेला करते थे.[शायद इस लिए भी इसे रूमानी जगह कहते हैं!]
  3. अंगार अधर पर धर मैं मुस्काया हूँ , मैं मरघट से जिन्दगी बुला लाया हूँ, हूँ आँख-मिचौनी खेल चुका किस्मत से, सौ बार मृत्यु के गाल चूम आया हूँ, है नहीं मुझे स्वीकार दया अपनी भी, तुम मत मुझ पर कोई एहसान करो।
  4. अंगार अधर पर धर मैं मुस्काया हूँ , मैं मरघट से जिन्दगी बुला लाया हूँ, हूँ आँख-मिचौनी खेल चुका किस्मत से, सौ बार मृत्यु के गाल चूम आया हूँ, है नहीं मुझे स्वीकार दया अपनी भी, तुम मत मुझ पर कोई एहसान करो।
  5. कुछ देर तो बंद रखी जा सकती हैं लेकिन ता-उम्र नही गांधारी प्रतिज्ञ होने के बावजूद भी नही छोड़ पायी थी लोभ एक दृष्टी देखने का इसलिए यदि बचना चाहते हो आँख-मिचौनी से तो फोड़ लो आँखें अपनी ( कई मॉल्स में कान के साथ आँखों का पॅकेज मुफ्त मिल रहा है)
  6. जिन झाड़ों के नीचे जिन झोपड़ियों के पीछे जिन चबूतरों की ओट में जिन बच्चों को समेटकर खेलते थे गुल्ली डंडा रेस टीप आँख-मिचौनी अब वहाँ न कोई झाड़ है न चबूतरा न ही कोई झोपड़ी न ही अब वहाँ कोई बच्चा मचल रहा है वहाँ तो बस भीमकाय चिमनियाँ अपना धुआँ उगल रही हैं ।
  7. रँगी परातों से चिह्नित कर चलते पायल -से रिश्ते हंसी-ठिठोली की अनुगूँजें भरते , कलकल-से रिश्ते पसली के अंतिम कोने तक कभी कहकहे भर देते दिन-रातों की आँख-मिचौनी हैं ये चंचल-से रिश्ते उमस घुटन की वेला आती धरती जब अकुलाती है घन-अंजन आँखों से चुपचुप बरसें बादल -से रिश्ते पलकों में भर देने वाली उंगली पर रह जाते हैं बैठ अलक काली नजरों का जल हैं, काजल -से रिश्ते कभी तोड़ देते अपनापन कभी लिपट कर रोते हैं कभी पकड़ से दूर सरकते जाते, पागल - से रिश्ते - कविता वाचक्नवी आकाश पर चढ़े सूरज
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.