×

अलोकतान्त्रिक meaning in Hindi

pronunciation: [ aloketaanetrik ]
अलोकतान्त्रिक meaning in English

Examples

  1. भागीदारी आन्दोलन के नेता पीसी कुरील ने कहा कि हमारा संगठन रिहाई मंच के दो महीने के संघर्ष को सलाम करता है और इस अलोकतान्त्रिक सपा सरकार की कड़ी शब्दों में निन्दा करता है जिसने मंच नहीं देश में लोकतन्त्र को उखाड़
  2. इस प्रकार के असंवेदनशील और वर्गद्रोही लोगों द्वारा अपने वर्ग का प्रतिनिधित्व नहीं करने पर भी , इनका सरकारी सेवा में बने रहना हर प्रकार से असंवैधानिक और गैर-कानूनी तो है ही, साथ ही संविधान के ही प्रकाश में पूरी तरह से अलोकतान्त्रिक भी है।
  3. उन्होंने कहा कि मन्त्रालय , कुलपति और यूजीसी के सामने यह हकीकत अच्छी तरह से खुल कर सामने आ चुकी है कि यह प्रोग्राम उच्च शिक्षा की वर्तमान राष्ट्रीय नीति के खिलाफ है और बिना समुचित तैयारी के अलोकतान्त्रिक ढँग से लागू किया गया है।
  4. चंडीगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस ने हमेशा ही सरकार बनाने के लिए विधायकों की खरीदोफरोख्त दल-बदल जैसे गैर कानूनी और अलोकतान्त्रिक हथकंडे अपनाए हैं जब कि इनेलो लोकतांत्रिक परंपराओं और मान्यताओं में विश्वास रखने वाली पार्टी है।
  5. बाबा की मांगे निःसंदेह तार्किक हैँ और सरकार को उनको मानना भी चाहिए लेकिन समस्या यह है कि मांगे मानने के बाद सरकार में शामिल लोगों के चेहरे पर ही दाग नजर आयेँगे इसी लिए आधी रात को पुलिसिया कार्यवाही द्वारा निर्ममतापूर्वक लोगों को वहाँ से हटाया गया जो पूर्णतया अलोकतान्त्रिक है .
  6. छात्रसंघ बहाली की माँग कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना को विभिन्न संगठनों ने निन्दा की और जुलूस निकालकर उस दिन को काला दिवस मनाया और भारी संख्या में छात्रों ने आन्दोलन का समर्थन किया व विश्वविद्यालय प्रशासन के घृणित कृत्य को छात्रों ने अन्यायकारी व अलोकतान्त्रिक कार्यवाही की संज्ञा दी।
  7. और हम आमजन ब्यक्तिगत स्वार्थ व स्वयं के अस्तित्व पर आये क्षणिक भौतिक आर्थिक , राजनीतिक सँकट पर तो अत्याधिक उद्वेलित व क्रोधित होते हुए तत्क्षण अपनी अलोकतान्त्रिक हिँसात्मक व विध्याँसात्मक प्रतिक्रिया तो ब्यक्त कर देते है मगर देश व समाज के विस्त्रत दीर्घकालिक महत्व से भरे मुद्दो पर हममे कायरता पूर्ण जड़ता आ जाती है ।
  8. यह सही है कि लोकपाल बिल में सुधार के लिये जो भी सुझाव दिये गये हैं , उन्हें मानने के लिये केन्द्र सरकार पर दबाव डालना जरूरी है और इसके लिये सरकार को मजबूर करना चाहिये, न कि इस बात के लिये कि लोकपाल बिल का ड्राफ्ट बनाने के लिये सरकार अकेली सक्षम नहीं है और अकेले सरकार द्वारा बिल का ड्राफ्ट बनाना अलोकतान्त्रिक एवं निरंकुशता है|
  9. खालिद को न्याय दिलाने के लिये रिहाई मंच धरने के दो माह पूरे होने पर पूर्व घोषित कार्यक्रम नमाज-ए-मगरिब के बाद दुआ के ऐलान से बौखलाई व कुण्ठित सपा सरकार द्वारा धरना स्थल पर लगे मंच पर हमला कर उसे उखाड़ देने के बाद आज दूसरे दिन रिहाई मंच के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने सपा सरकार को अलोकतान्त्रिक व मुस्लिम विरोधी करार दिया।
  10. यह सही है कि लोकपाल बिल में सुधार के लिये जो भी सुझाव दिये गये हैं , उन्हें मानने के लिये केन्द्र सरकार पर दबाव डालना जरूरी है और इसके लिये सरकार को मजबूर करना चाहिये , न कि इस बात के लिये कि लोकपाल बिल का ड्राफ्ट बनाने के लिये सरकार अकेली सक्षम नहीं है और अकेले सरकार द्वारा बिल का ड्राफ्ट बनाना अलोकतान्त्रिक एवं निरंकुशता है |
More:   Prev  Next


PC Version
हिंदी संस्करण


Copyright © 2023 WordTech Co.