अभ्यंग meaning in Hindi
pronunciation: [ abheynega ]
Examples
- अभ्यंग निषेधः नवीन ज्वर , अजीर्ण व त्वचा विकारों में तथा कफ के रोगियों को अभ्यंग नहीं करना चाहिए।
- ब्रह्म मुहूर्त में नित्यकर्म से निवृत्त होकर अभ्यंग स्नान अथवा तीर्थ , नदी, सरोवर में स्नान करके शुद्ध पवित्र होवे।
- शनि की ग्रहजन्य पीड़ा से निवृत्ति हेतु शनिवार को स्वंय तैलाभ्यंग कर ब्राह्मणों को भी अभ्यंग हेतु तैल-दान करना चाहिये ।
- अभ्यंग स्नान ' के स्पर्श से त्वचा की शक्ति बढ़ती है , इसलिए मनुष्य को रोजाना अपने शरीर की मालिश करानी चाहिए।
- अग्रिम स्थिति में रोग शल्य बाह्य चिकित्सा यथा- अग्निकर्म , रक्तमोक्षण, स्वेदन, अभ्यंग, शल्य, आदि के प्रयोग द्वारा रोग साध्य हो सकता है ।
- वह अभ्यंग , परिषेक , अवगाहन और लेप आदि में प्रयुक्त किये हुए द्रव्यों का पाचन करता है तथा छायायों का प्रकाशक है ।।
- शरीर क़ी मालिश हेतु पंचकर्म चिकित्सक अभ्यंग का प्रयोग पूर्वकर्म के रूप में कराते हैं , जो अपने आप में रोगों की चिकित्सा है।
- उनमे भी चर्म सम्बन्धी विकारों को निवृ्त करने में तिलों के तेल का अभ्यंग ( मालिश ) अपने आप में विशिष्ट स्थान रखता है।
- तद्यथाः। इसके बाद सोने से निर्मित यंत्र को ताम्रपत्र में रखकर उस पर घी का अभ्यंग करके उस पर दूध और जल की धारा दें।
- ( 1 ) स्नेहनः- इस विधि में शरीर के विकृत दोषो को बढाकर बाहर निकालने के लिए द्घृतपान , तेलपान एवं अभ्यंग का प्रयोग किया जाता है।