पार्किंग लाट meaning in Hindi
pronunciation: [ paarekinega laat ]
Examples
- हो सकता है तब तक पार्क ही न रहे , पार्किंग लाट बन जाए , कोई माल बन जाए , नए वोट बेंक की झुग्गी-झोंपडी बन जाएँ .
- हाल के पार्किंग लाट पर अपनी बाइक खड़ी करता हूँ , ढेर साड़ी गाड़ियाँ खड़ी हुई हैं , सोचता हूँ - वाह , फिल्म चल जाएगी शायद ।
- ) . हालाकि यहाँ फार्मेसी के बाहर अच्छा खासा स्पेस और पार्किंग लाट होता है लेकिन पार्किंग स्पोट जो खाली थी उसके दोनों तरफ भी बड़ी गाड़ियां ही खड़ीं थीं .
- तीसरे मोर्चे की नीयती ही एक पार्किंग लाट बनना रह गया है जब किसी पार्टी को कहीं जगह नहीं मिलती है तो वह यहां पर अपनी गाड़ी खड़ी कर देता है और नई संभावना जब दिखाई देती है तब अपनी गाड़ी के साथ चलता बनता है।
- सबसे पहले ये जानना होगा : गर्मी के दिनों में पार्किंग लाट में खड़ी आपकी कार जब आप वापस लौटते हैं तो अन्दर से खासी गर्म मिलती है , पहले आप खिड़की से शीशे हठाकर आगे पीछे के गेट खोल कर अन्दर गर्म हो चुकी हवा को बाहर करतें हैं , फ़िर एसी आन्करतें हैं .
- जनाब का नाम बाब था और वे फोर्ड कार की डीलरशिप में कार्यरत थे| भारतीय भोजन चटपटा होने की वजह से उन्हें बहुत पसंद था| मुझे उसने एक पेंटिग दिखायी जिसमे विश्व की सभी प्रकार की मिर्ची के चित्र थे| कुल ५६ प्रकार की मिर्ची में वह २० तरह की मिर्ची चख चुका था| बाब पार्किंग लाट वाला मामला जल्द ही भूल गया।
- क्या करूँ मैं ? प्यार भी बहुत है, और सामीप्य भी भला लगता है, हाँ, गुस्सैल है थोड़ी , तो क्या? गुस्सा किसे नहीं आता? आप्लावन टैंक - 2 पार्किंग लाट से सटा वह एक कमरा, चारों ओर से घूरते तुम्हारे आत्म चित्र, सफ़ेद सिगरेट के धुंए में घुली डिटर्जेंट की गंध, उस दिन ले आया था एक बोतल भर धूप वहां - तिलमिला उठी थीं तुम.
- व्यस्त स्थलों पर पार्किंग लाट के लिए मगजमारी को एक अमेरिकी महिला ने ईन सटीक शब्दों मे व्यक्त किया “ व्यस्त स्थलों पर पार्किंग लाट मिलना बिल्कुल अच्छा जीवन साथी पुरूष तलाश करने के बराबर है | जितने भी ढंग के होंगे वह पहले ही किसी के हो चुके होंगे | बचे हुए तो ज्यादातर disabled ही मिलते हैं जो अपने किसी काम के नही | ”
- व्यस्त स्थलों पर पार्किंग लाट के लिए मगजमारी को एक अमेरिकी महिला ने ईन सटीक शब्दों मे व्यक्त किया “ व्यस्त स्थलों पर पार्किंग लाट मिलना बिल्कुल अच्छा जीवन साथी पुरूष तलाश करने के बराबर है | जितने भी ढंग के होंगे वह पहले ही किसी के हो चुके होंगे | बचे हुए तो ज्यादातर disabled ही मिलते हैं जो अपने किसी काम के नही | ”
- ऐसी ही एक लग्ज़री कार हमारी बिटिया भी चला रही थी . “टोयोटा हाई -लेंडर ”एस यु वी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हिकिल की श्रेणी में गिनती होती है इसकी ।). हालाकि यहाँ फार्मेसी के बाहर अच्छा खासा स्पेस और पार्किंग लाट होता है लेकिन पार्किंग स्पोट जो खाली थी उसके दोनों तरफ भी बड़ी गाड़ियां ही खड़ीं थीं.गाडी खड़ी करते समय कर्व निगोशिएट करते में चूक हुई और गाडी बिटिया की“ फोर्ड एस्केप एस यु वी ”से टकरा गई ।