अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम meaning in Hindi
pronunciation: [ anuverti saarevjenik niregam ]
Examples
- बोस ने कहा कि नागपुर की कंपनी मैंगनीज ओर का आईपीओ 26 नवंबर को खुलेगा और आईओसी और ओएनजीसी के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम ( एफपीओ ) जनवरी-मार्च की तिमाही के दौरान आएंगे।
- 26 नवम्बर 2010 , सरकारी इस्पात कंपनी सेल ने कहा है कि उसका अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम एफपीओ लाने की प्रक्रिया शुरु हो गयी है और वह बाजार की स्थिति के अनुसार उचित समय पर लाया जाएगा।
- 12 मार्च 2010 , सरकार ने एनएमडीसी के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम ( एफपीओ ) के प्राइस बैंड की घोषणा की है , इसकी कीमतों को लेकर जो हलचलें चल रही थीं वह थोड़ी दूर हो गई हैं।
- 24 जनवरी 2011 : इस्पात बनाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सेल ने कहा है कि अगर शेयर बाजार की स्थिति सही रही तो कंपनी का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम योजना ( एफपीओ ) के मुताबिक आएगा।
- देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआई ) ने आज कहा कि अगर सरकार उसके राइट इश्यू की पूरी तरह सब्सक्राइव नहीं करती है तो वह निजी संस्थागत प्लेसमेंट और अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम ( एफपीओ ) जैसे विकल्पों पर विचार कर सकता है।
- केन्द्रीय विद्युत सचिव हरिशंकर ब्रहमा ने एनटीपीसी के पांच फरवरी को खुल रहे अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम ( एफपीओ ) का ब्यौरा देने के लिए यहां बुलाई प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह संयंत्र दाभोल में रत्नागिरी गैस एंड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड ( आरजीपीपीएल ) से अलग होगा जिसमें अन्य के अलावा एनटीपीसी भी साझीदार है।
- चिदम्बरम ने कहा कि लगभग 9 से 10 बैंकों में पूंजी डाली जा सकती है . गुरुवार को ही आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने मौजूदा कारोबारी साल में इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) में सरकार की 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दे दी.इससे सरकार को 800 करोड़ रुपये हासिल हो सकता है.हिस्सेदारी अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) के जरिए बेची जाएगी.ईआईएल में अभी सरकार की 80.40 फीसदी हिस्सेदारी है.विनिवेश के बाद सरकार की हिस्सेदारी घटकर 70.40 फीसदी रह जाएगी.ईआईएल केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत एक मिनी-रत्न कम्पनी है.