कार्त्तिकेय meaning in Hindi
pronunciation: [ kaarettikey ]
Examples
- इसी प्रकार की किसी मुद्रा पर कार्त्तिकेय एक शिर वा मुख वाला भी मिलता है ।
- यह सुनते ही बालक कार्त्तिकेय अपने वाहन मयुर वाहन पर सवार होकर तीर्थयात्रा पर निकल पड़े।
- मैं पहले लिख चुका हूँ कि इस गण का सम्बन्ध शिव तथा इनके पुत्र कुमार कार्त्तिकेय से रहा है ।
- भला , वे दौड़ में स्वामी कार्त्तिकेय की बराबरी किस प्रकार कर पाते ? लेकिन उनकी काया जितनी स्थूल थी बुद्धि उसी के अनुपात में सूक्ष्म और तीक्ष्ण थी।
- जब कार्त्तिकेय तीर्थयात्रा से लौटे तो माता पार्वती ने अपना निर्णय सुनाते हुए कहा- ÷÷सभी तीर्थों में स्नान , सभी देवों की पूजा, समस्त यज्ञों एवं समस्त व्रतों से बढ़कर माता-पिता की पूजा होती है।
- चतुर्थ प्रकार की मुद्रायें जो ताम्र ( ताँबा) तथा रजत (चांदी) दोनों धातुओं की थीं और कनिंघम आदि को मिली थीं उन पर एक ओर षण्मुख कार्त्तिकेय हाथ में भाला (शक्ति) लिये खड़ा है ।
- विभिन्न देवताओं के वाहन के रूप में उन्हें सम्मान मिलता रहा है यथा विष्णु का गरुड , ब्रह्मा और सरस्वती का हंस, कामदेव के तोता, कार्त्तिकेय का मंयूर, इंद्र तथा अग्नि का अरुण क्रुंच (फलैमिंगो), वरुण का चक्रवाक (शैलडक) आदि।
- विभिन्न देवताओं के वाहन के रूप में उन्हें सम्मान मिलता रहा है यथा विष्णु का गरुड , ब्रह्मा और सरस्वती का हंस, कामदेव के तोता, कार्त्तिकेय का मंयूर, इंद्र तथा अग्नि का अरुण क्रुंच (फलैमिंगो), वरुण का चक्रवाक (शैलडक) आदि।
- तस्य वै पृथिवीजन्यं फलं भवति निश्चितम् ॥ पूरी पृथ्वी का चक्कर लगाकर स्वामी कार्त्तिकेय जब तक लौटे तब तक गणेशजी का ' सिद्धि' और 'बुद्धि' नाम वाली दो कन्याओं के साथ विवाह हो चुका था और उन्हें 'क्षेम' तथा 'लाभ' नामक दो पुत्र भी प्राप्त हो चुके थे।
- इसीलिये इसकी मुद्राओं पर शिव , शिव का नन्दी वा वृषभ अथवा कार्त्तिकेय का चित्र अंकित मिलता है, जो कि इस बात का पुष्ट प्रमाण है कि हर के साथ सम्बन्ध विशेष होने के कारण इस वीर भूमि का नाम हरयाणा पड़ा जिस पर पहले पर्याप्त प्रकाश डाला जा चुका है ।