बालदार sentence in Hindi
pronunciation: [ baladar ]
Examples
- आरा मक्खी एवं बालदार सूड़ी के उपचार के लिये मैलाथियान 5 प्रतिशत धूल 20-25 किग्रा 0 या मैलाथियान 50 ई 0 सी 0 1. 5 लीटर या डी 0 डी 0 वी 0 पी 0 76 एस 0 एल 0 0.5 लीटर 700-800 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।
- फिर भी निरीक्षणमें उपरोक्त में से कोई भी कीट आर्थिक क्षति स्तर पर पहुच जाता हैं तो निम्नलिखित कीटनाशियों में से किसी एक को उनके सामने लिखित मात्रा को प्रति हेक्टेयर की दर से बुरकाव अथवा ७००-८०० लीटर पानी में घोलकर छिडकाव करें | आरा मख्खी बालदार सूंडी एवं गोभ की तितली: १.
- लम्बे चमकीले काले नारंगी एवं लाल रंग के चकत्तेयुक्त होते है | सिर तिकोना छोटा, आँखे काली काली तथा उभरी हुई होती है | इसके प्रौ तथा शिशु अपने चुभने तथा चूसने वाले मुखंगो को पौधों की कोमल पत्तियों, शाखाओ, तानो फूलो एवं फलियों में चुभाकर रस चूसते है जिससे प्रकोपित पत्तियों किनारों से सुखकर गिर जाती है प्रकोपित फलियों में दाने कम बनते हैं और इनमे तेल की मात्रा भी कम निकलती है | इसका आक्रमण अक्तूबर से फसल कटकर कह्लिहन में जाने तक कभी भी हो सकता है | बालदार सूंडी:
- मूली की फसल में कौन-कौन से कीट लगते है और उनके नियंत्रण के लिए क्या उपाय करने चाहिए? किसान भाइयो रोग के साथ-साथ कीटो का भी प्रकोप होता हैI मूली में मांहू, मूंगी, बालदार कीड़ा, अर्धगोलाकार सूंडी, आरा मक्खी, डायमंड बैक्टाम कीट लगते हैI इनकी रोकथाम हेतु मैलाथियान 0.05 % तथा 0.05 % डाईक्लोरवास का प्रयोग करना चाहिएI थायोडान, इंडोसेल का 1.25 लीटर प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिड़काव करना चाहिएI 10 % बी. एच. सी. या 4 % कार्बेरॉल का चूर्ण का भी बुरकाव करना चाहिएI