खुला छोड़ देना sentence in Hindi
pronunciation: [ khula choda dena ]
Examples
- एक दम से खुला छोड़ देना या फिर किसी खास मामले में बांध देना इलाज नहीं है! तमाम आधुनिक तकनीकों-उत्तर आधुनिक विचारों-विमर्शों के बीच भी भी कुछ ऐसा है जो रह-रहकर आदिम कर जाता है हमें।
- अलविदा अगर मैं मरूं तो छज्जा खुला छोड़ देना बच्चा नारंगी खा रहा है (छज्जे से मैं उसे देखता हूं) किसान हंसिये से बाली काट रहा है (छज्जे से मैं उसे सुन रहा हूं) अगर मैं मरूं तो छज्जा खुला छोड़ देना!
- ? इसमें संतरी से लेकर मंत्री तक का हिस्सा होगा? कितना मजे का तंत्र है यह? ट्रैफिक में जहाँ सभी गाड़ियाँ घिस घिस कर चल रही हैं उसमे ट्रको को शहर में खुला छोड़ देना क्या अन्याय नहीं है?
- ऐसे कुकृत्यों कि जितनी निंदा कि जाय कम है, दोषी के दोष को छुपाना और उसे समाज में फिर से खुला छोड़ देना ऐसी ही और दुर्घटनाओ को जन्म देता है अतः उन्हें सार्वजनिक करे जिससे ऐसी दुर्घटना कि पुनरावृति न हो |
- इस प्रकार उपचारित मिट्टी को लगभग एक सप्ताह के लिए खुला छोड़ देना चाहिए तथा उसको उलटते-पलटते रहना चाहिए जिससे उसमें उपस्थित दवा (गैस) का अंश मिट्टी से निकल जाये तथा जब पौध की रोपाई की जायें तो दवा का विपरीत प्रभाव पौधे की वृध्दि व विकास पर न पडे।
- स्लाव मानते थे कि मृत्यु के बाद आत्मा शरीर से बाहर चली जाएगी और अनंत में परलोकगमन से पूर्व अपने आस-पड़ोस और कार्य-स्थल में 40 दिनों तक भ्रमण करती रहेगी. [98] इस कारण, घर के दरवजों और खिड़कियों को खुला छोड़ देना आवश्यक माना जाता था ताकि आत्मा अपने अवकाशानुसार आराम से आवागमन कर सके.
- ऐसे हालात को एक शुन्यवाकाश कह सकते है और मन हो जाता है कोरी पाटीसा...कुछ सुझाता नहीं क्या नया लिखे??पर शायद ये मन के मौसम का रिचार्ज होने का बहाना है...उसे भी आराम चाहिए..बस उसे खुला छोड़ देना ही बेहतर होगा......आज कल इतने बेहतर आर्टिकल पढने में आ रहे है जैसे जिंदगी की छोटी और सीधी बातों की संजीवनी हाथ लगी हो...नए विचारों का आयाम होता है तब ये एहसास भी होता है की हमारी कमियाँ कितनी है???उसे दूर कैसे की जाय???